मुंबई। निर्यातकों की ओर से डॉलर की ताजा बिकवाली के साथ- साथ अन्य प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डॉलर की कमजोरी के बीच रुपए में अमेरिकी मुद्रा की तुलना में तेजी लौट आई है। रुपया गुरुवार को 26 पैसे की तेजी पर्याप्त तेजी के साथ 64.41 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वे कमजोर डॉलर की नीति को तरजीह देते हैं जिससे डॉलर में निवेश की भूख प्रभावित हुई है। वैश्विक बाजार में आरंभिक कारोबार में डॉलर पर दवाब रहा।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 64.45 रुपए प्रति डॉलर पर मजबूत खुला जो कल 64.67 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। बाद में बैंकों की डॉलर बिकवाली के कारण यह 64.26 रुपए प्रति डॉलर तक सुधर गया। कारोबार के अंत में यह 26 पैसे अथवा 0.40 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 64.41 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बंबई शेयर बाजार का सूचकांक 182.03 अंक (0.61 प्रतिशत) की गिरावट दर्शाता 29,461.45 अंक पर बंद हुआ।
इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार के कारोबार के लिए संदर्भ दर 64.3165 रुपए प्रति डॉलर और 68.6193 रुपए प्रति यूरो निर्धारित की थी। अन्तरमुद्रा कारोबार में पौंड और यूरो के मुकाबले रुपए में तेजी रही जबकि जापानी येन के मुकाबले रुपए में गिरावट आई।