Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया गुरुवार को 19 पैसा मजबूत होकर 64.54 पर खुला

एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया गुरुवार को 19 पैसा मजबूत होकर 64.54 पर खुला

गुरुवार के कारोबारी सत्र में भारतीय रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 19 पैसा मजबूत होकर 64.54 पर खुला है।

Ankit Tyagi
Updated : May 25, 2017 9:05 IST
एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया गुरुवार को 19 पैसा मजबूत होकर 64.54 पर खुला
एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया गुरुवार को 19 पैसा मजबूत होकर 64.54 पर खुला

नई दिल्ली। भारतीय रुपए में लगतार दो दिन से जारी गिरावट थम गई है। गुरुवार के कारोबारी सत्र में भारतीय रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 19 पैसा मजबूत होकर 64.54 पर खुला है। वहीं, बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे की मजबूती के साथ 64.73 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि, मंगलवार को एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 35 पैसे की गिरावट के साथ 64.89 के स्तर पर बंद हुआ था। #ModiGoverment3Saal: मोदी के राज में विदेशी निवेशकों पर भारी पड़े घरेलू निवेशक, अब यहां है बड़े कमाई के मौके

रुपए में लौटी मजबूती

सोमवार और मंगलवार की भारी गिरावट के बाद, बुधवार को रुपए में फिर से मजबूत लौटती नजर आई। बैंकों और एक्सपोटर्स की डॉलर बिकवाली से रुपए को सहारा मिला। बुधवार को रुपया 16 पैसे की तेजी के साथ 64.73 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। आपको बता दें कि मंगलवार को रुपया 7 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया था।  यह भी पढ़े:इन कंपनियों के मालिकों ने 1.8 लाख करोड़ रुपए के शेयर रखें गिरवी, निवेशक रहें सावधान

मंगलवार को कुछ ऐसी रही रुपए की चाल

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर की सतत मांग से रुपया 64.91 रुपए प्रति डॉलर पर कमजोर खुला जो मंगलवार को 64.89 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। सुबह के कारोबार के दौरान 64.96 ताजा निम्न स्तर तक लुढ़कने के बाद 64.72 तक सुधर गया था। अंत में यह 16 पैसे या 0.25 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 64.73 बंद हुआ। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 63.61 अंक की गिर कर 30,301.64 अंक पर बंद हुआ।। #ModiGoverment3Saal: सोने से रूठी ‘लक्ष्मी’, जुलाई तक हो सकता है 1100 रुपए सस्ता

62 का स्तर छू सकता है रुपया
CLSAके ग्लोबल टेक्निकल एनालिस्ट लॉरेंस बलानको का कहना है कि अगर इंडियन रुपए को टेक्निकल चार्ट्स पर आंकते है तो यह डबल टॉप फॉर्मेशन बना चुका है। इसीलिए आने वाले दिनों में यह एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 62 का स्तर भी छू सकता है।

रुपए में मजबूत आगे भी जारी रहेगी
एचडीएफसी बैंक में फॉरेक्स डीलिंग के हेड आशुतोष रैना ने बताया, डॉलर में कमजोरी के चलते हाल में रुपया मजबूत हुआ है। वहीं, विदेशी निवेशकों के भारत पर बढ़ते भरोसे से भी इसे सपोर्ट मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ मार्केट पार्टिसिपेंट्स डॉलर में शॉर्ट पोजिशन ले रहे हैं। भारत के बॉन्ड और इक्विटी मार्केट में विदेशी निवेशक काफी रकम लगा रहे हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement