Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार पांचवें दिन तेजी, 3 पैसे बढ़कर 72.94 पर बंद

डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार पांचवें दिन तेजी, 3 पैसे बढ़कर 72.94 पर बंद

आज के कारोबार में रुपया 72.95 रुपये प्रति डॉलर पर खुला तथा कारोबार के दौरान रुपया 72.89 के उच्च स्तर और 72.96 के निचले स्तर तक पहुंचा। कारोबार के अंत में रुपया तीन पैसे मजबूत होकर 72.94 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के बीच डॉलर की स्थिति दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत बढ़कर 90.32 हो गया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : January 25, 2021 19:45 IST
रुपये में बढ़त जारी
Photo:PTI

रुपये में बढ़त जारी

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली के बावजूद अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में लगातार पांचवें सत्र के दौरान रुपये में तेजी रही। सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले तीन पैसे की तेजी के साथ 72.94 पर बंद हुआ। डॉलर के साथ साथ पाउंड, यूरो, येन और युआन के मुकाबले भी रुपये में आज बढ़त देखने को मिली है।

कैसा रहा डॉलर के मुकाबले रुपये का कारोबार

आज के कारोबार में अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 72.95 रुपये प्रति डॉलर पर खुला तथा कारोबार के दौरान रुपया 72.89 के उच्च स्तर और 72.96 के निचले स्तर तक पहुंचा। कारोबार के अंत में रुपया तीन पैसे मजबूत होकर 72.94 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। शुक्रवार को रुपया 72.97 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के बीच डॉलर की स्थिति दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत बढ़कर 90.32 हो गया।

कैसा रहा रुपये का दूसरी करंसी के मुकाबले कारोबार

  • आज के कारोबार में पाउंड के मुकाबले रुपया 3 पैसे मजबूत होकर 99.70 प्रति पाउंड के स्तर पर बंद हुआ है। कारोबार के दौरान रुपया 99.67 से 100.09 के दायरे में रहा।
  • यूरो के मुकाबले रुपये में आज 21 पैसे से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली और रुपया 88.62 प्रति यूरो के स्तर पर रहा। कारोबार के दौरान रुपया 88.59 से 88.89 प्रति यूरो के स्तर के दायरे में रहा।
  • येन के मुकाबले रुपये में मामूली बढ़त देखने को मिली है। पिछले दिन के 0.7033 प्रति येन के मुकाबले रुपया आज 0.7023 प्रति येन के स्तर पर पहुंच गया।
  • युआन के मुकाबले आज रुपये में हल्की बढ़त रही और रुपया 11.258 प्रति युआन के मुकाबले 11.249 प्रति युआन पर पहुंच गया।

कैसे रहे रुपये पर असर डालने वाले अन्य संकेत

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 635.69 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वैश्विक तेल बाजार का संकेत माने जोने वाले ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 0.65 प्रतिशत बढ़कर 55.77 डालर प्रति बैरल पर बोला जा रहा था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement