Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती, 6 पैसे बढ़कर 72.96 पर बंद

डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती, 6 पैसे बढ़कर 72.96 पर बंद

आज के कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 73.02 पर खुला। कारोबार के दौरान ड़ॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती देखने को मिली और रुपया बढ़त के साथ 72.92 के स्तर तक पहुंच गया था। गिरावट आने पर स्थानीय मुद्रा में 73.05 तक की गिरावट दर्ज हुई।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : February 02, 2021 17:49 IST
रुपये में मजबूती
Photo:PTI

रुपये में मजबूती

नई दिल्ली। मंगलवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती देखने को मिली है। दुनिया भर की बड़ी करंसी के सामने डॉलर की नरमी और घरेलू शेयर बाजारों में जोरदार तेजी के बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर मंगलवार को छह पैसे सुधरकर 72.96 पर बंद हुई। कच्चे तेल के दाम में लगतार तेजी के बावजूद रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूत बना हुआ है। बाजार के जानकारों के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले रुपये की विनिमय दर में उतार चढ़ाव सीमित दायरे में है, क्योंकि निवेशक कोई बड़ा दांव अभी नहीं लगा रहे है। आरबीआई शुक्रवार को द्वैमासिक समीक्षा जारी करने वाला है।

आज के कारोबार में रुपया-डॉलर विनिमय दर सुबह पिछले बंद स्तरों के करीब 73.02 पर खुली। कारोबार के दौरान ड़ॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती देखने को मिली और रुपया बढ़त के साथ 72.92 के स्तर तक पहुंच गया था। गिरावट आने पर एक समय स्थानीय मुद्रा 73.05 तक के स्तर पर भी आ गई। बाजार बंद होने के समय विनिमय दर 72.96 रुपये प्रति डॉलर थी। जो कि पिछले दिन की तुलना में छह पैसे मजबूत स्तर है। सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 73.02 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं डॉलर सूचकांक 0.06 अंक की नरमी के साथ 90.92 पर आ गया था।

बंबई शेयर बाजार का बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को जोरदार तेजी का सिलसिला आगे बढ़ाते हुए 1,197.11 अंक यानी 2.46 प्रतिशत तेजी के साथ 49,797.72 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 366.25 अंक की जोरदार बढत के बाद 2.57 उछलकर 14,647.85 पर पहुंच गया। 27 जनवरी को डॉलर के मुकाबले रुपया 72.92 के स्तर पर था, जिसके बाद 28 जनवरी को रुपये में 13 पैसे की गिरावट देखने को मिली। हालांकि बजट के बाद से डॉलर के मुकाबले रुपये में धीरे धीरे मजबूती देखने को मिल रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement