नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने छोटे भाई अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन (RCOM) में हिस्सेदारी खरीदने की खबरों के बारे में एक्सचेंज को अपना जवाब सौंपा है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा है कि वह जिस सेक्टर में काम कर रही है उससे जुड़ी संभावनाओं का तय समय पर विश्लेषण करती रहती है, लेकिन मौजूदा समय में कंपनी ने अपने सेक्टर से जुड़ा कोई ऐसा किर्याकलाप नहीं किया है जिसकी जानकारी एक्सचेंज को देना जरूरी है। यानि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रिलायंस कम्युनिकेशन की संपत्ति में कोई हिस्सेदारी खरीदने के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि रिलायंस इंडस्ट्री और रिलायंस कम्युनिकेशन के बीच संपत्ति की खरीद को लेकर बातचीत चल रही है, इन्हीं खबरों की वजह से रिलायंस कम्युनिकेशने के शेयरों में लगातार तेजी बनी हुई है। दो दिन में रिलायंस कम्युनिकेशन का शेयर 50 प्रतिशत से ज्यादा तेज हो चुका है, मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर रिलायंस कम्युनिकेशन का शेयर 12.77 रुपए पर बंद हुआ था और आज इसने शेयर बाजार में 19.60 का ऊपरी स्तर छू लिया है।