Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Jio के फैसले से इन लोगों ने सिर्फ छह घंटे में कमाए 40 हजार करोड़ से ज्यादा, जानिए क्या है पूरा मामला

Jio के फैसले से इन लोगों ने सिर्फ छह घंटे में कमाए 40 हजार करोड़ से ज्यादा, जानिए क्या है पूरा मामला

Reliance Jio की फ्री सर्विस से ग्राहकों को फायदा हुआ। वहीं, अब RIL के निवेशकों को भी Jio ने सिर्फ 6 घंटे में 40 हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई कराई है।

Ankit Tyagi
Updated : February 22, 2017 15:37 IST
Wow! Jio के फैसले से इन लोगों ने सिर्फ छह घंटे में कमाए 40 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा, जानिए क्या है पूरा मामला
Wow! Jio के फैसले से इन लोगों ने सिर्फ छह घंटे में कमाए 40 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा, जानिए क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली। Reliance Jio की फ्री सर्विस से टेलीकॉम कंपनियों को तो नुकसान हुआ है, लेकिन ग्राहकों को जबरदस्त फायदा हुआ। वहीं, अब RIL के निवेशकों को भी Jio  ने कुछ घंटों के दौरान बड़ा फायदा पहुंचाया है। दरअसल Reliance Jio, Reliance Industries की सब्सिडियरी कंपनी है। इसीलिए टैरिफ प्लान शुरू होने के बाद Jio की आमदनी भी शुरू हो जाएगी। इससे RIL की आय में बढ़ोतरी होगी। लिहाजा RIL के मुनाफे में भी बड़ी ग्रोथ आएगी। इसीलिए कंपनी के शेयर 11 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। RIL का शेयर 7 साल (जून 2009)  बाद 1200 रुपए के पार पहुंचा है।

यह भी पढ़े: Reliance Jio के ग्राहकों को बड़ा झटका, FREE सर्विस के लिए 1 अप्रैल से चुकाने होंगे 303 रुपए प्रति महीना

सिर्फ छह घंटे में निवेशकों ने कमाए करीब 40 हजार करोड़ रुपए

  • 7 साल के बाद बुधवार को शेयर बाजार की तेजी में सबसे बड़ा योगदान RIL के शेयर का रहा है।
  • इस तेजी में रिलायंस इंडस्ट्रीज की मार्केट कैप मंगलवार के मुकाबले 3,52,154.95 करोड़ रुपए से बढ़कर 389,733.82 करोड़ रुपए हो गई है।
  • इस लिहाज से निवेशकों ने सिर्फ छह घंटे में करीब 40 हजार करोड़ रुपए की कमाई की है।

यह भी पढ़े: Reliance Jio पर 1 अप्रैल से शुरू हो जाएंगे टैरिफ प्लान, कॉलिंग और ये सेवाएं रहेंगी FREE

5 साल में शेयर का प्रदर्शन

शेयर एक हफ्ता एक महीना तीन महीने छह महीने एक साल पांच साल
RIL 2% 8% 35% 33% 32% 90%

टैरिफ प्लान से RIL को होगी सालाना 40-45 हजार करोड़ की आय

  • केआर चोकसी इन्वेस्टमेंट मैनेजर के एमडी, देवेन चोकसी का कहना है कि जियो को लेकर आमदनी के मोर्चे पर जो सफाई है उसको बाजार ने थम्स अप दिया है।
  • जियो ने अब तक 10 करोड़ ग्राहक बना लिए हैं और आगे 6 महीनों में 10 करोड़ और ग्राहक जोड़ने की उम्मीद है, ऐसे में जो नए ग्राहक जुड़ेंगे वो 500 रुपये के सब्सक्राइबर वाली कैटेगरी में आएंगे। इस तरह, रिलायंस जियो की आय 40,000-45,000 करोड़ रुपये के आसपास जा सकती है।
  • देवेन चोकसी के मुताबिक 40,000-45,000 करोड़ रुपये की आय का 15,000-18,000 करोड़ रुपये के एबिटडा में तब्दील होने का अनुमान है।
  • इसको देखते हुए वित्त वर्ष 2018 में रिलायंस जियो की आय 50,000-60,000 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, जबकि एबिटडा 24,000-28,000 करोड़ रुपये रह सकता है।

रिलायंस के शेयर में और 600 रुपए की तेजी संभव

  • एक्सपर्ट्स के मुताबिक आंकड़ों के अनुमान को देखकर ही बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भरोसा बढ़ रहा है।
  • रिलायंस जियो के लिए 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया गया है, यदि इस निवेश का मार्केट कैप में एकमुश्त हिस्सा भी शामिल हो जाता है तो फिर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 550-600 रुपये का वैल्यु बन सकता है।
  • लिहाजा 12-15 महीने की अवधि में रिलायंस इंडस्ट्रीज में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है।

तस्वीरों में देखिए जियो का नया प्लान

Jio Prime

1 (129)IndiaTV Paisa

2 (123)IndiaTV Paisa

3 (124)IndiaTV Paisa

4 (126)IndiaTV Paisa

5 (117)IndiaTV Paisa

6 (65)IndiaTV Paisa

7 (42)IndiaTV Paisa

8 (39)IndiaTV Paisa

9 (26)IndiaTV Paisa

10 (21)IndiaTV Paisa

रिलायंस के लिए ये संकेत भी है सकारात्मक

  • देवेन चोकसी ने ये भी कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिफाइनिंग कारोबार की कैपिसिटी 10 करोड़ टन पर पहुंच चुकी है।
  • वहीं, पेट्रोकेम और पॉलिमर बिजनेस में 70 फीसदी क्षमता विस्तार का काम पूरा हो चुका है।
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज के सीबीएम प्रोजेक्ट में लागत कम होने की उम्मीद की जा रही है।
  • इस लिहाज से कोर बिजनेस से ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुनाफे और आय में 30-40 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान है।
  • वहीं, आगे रिलायंस इंडस्ट्रीज को रिटेल और ई-कॉमर्स कारोबार से भी बूस्ट मिलने की उम्मीद है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement