Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. देश की सबसे बड़ी कंपनी बनने के कगार पर है RIL, मार्केट कैप हुआ 4.5 लाख करोड़ रुपए

देश की सबसे बड़ी कंपनी बनने के कगार पर है RIL, मार्केट कैप हुआ 4.5 लाख करोड़ रुपए

अपने शेयर मूल्य में जोरदार तेजी से मुकेश अंबानी की RIL मार्केट कैप के लिहाज से TCS के करीब पहुंच रही है। RIL के मार्केट कैप में 28,000 करोड़ का इजाफा हुआ।

Manish Mishra
Updated on: April 09, 2017 12:24 IST
Big-Giant: देश की सबसे बड़ी कंपनी बनने के कगार पर है RIL, मार्केट कैप हुआ 4.5 लाख करोड़ रुपए- India TV Paisa
Big-Giant: देश की सबसे बड़ी कंपनी बनने के कगार पर है RIL, मार्केट कैप हुआ 4.5 लाख करोड़ रुपए

नई दिल्ली। अपने शेयर मूल्य में जोरदार तेजी से मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) के लिहाज से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के करीब पहुंच रही है। बीते सप्ताह RIL के बाजार पूंजीकरण में 28,000 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। पिछले सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से 5 के बाजार पूंजीकरण कुल मिलाकर 39,112.28 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई।

समीक्षाधीन सप्ताह में RIL का बाजार पूंजीकरण 28,074.77 करोड़ रुपए बढ़कर 4,56,983.23 करोड़ रुपए हो गया और बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष कंपनियों में वह सबसे अधिक फायदे में रही।

यह भी पढ़ें :बड़े प्रोजेक्‍ट को लोन देने के लिए खुलेंगे होलसेल एंड लांग-टर्म फाइनेंस बैंक, RBI ने जारी किया डिस्‍कशन पेपर

शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में RIL,ONGC, SBI, HUL और IOC के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं TCS, HDFC बैंक, ITC, HDFC व इन्फोसिस के बाजार पूंजीकरण में इसी दौरान गिरावट दर्ज की गई। इन कंपनियों को संचयी नुकसान 23,003.32 करोड़ रुपए रहा।

फोर्ब्‍स के सूची के अनुसार, 31 अरब डॉलर की संपदा के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

IOC का बाजार पूंजीकरण इस दौरान 5,074.43 करोड़ रुपए बढ़कर 1,92,876.55 करोड़ रुपए, HUL का 2,900.23 करोड़ रुपए बढ़कर 1,99,801.94 करोड़ रुपए हो गया। इसी तरह ONGC का बाजार पूंजीकरण 1,668.32 करोड़ रुपए बढ़कर 2,39,147.34 करोड़ रुपए, SBI का बाजार पूंजीकरण 1,394.53 करोड़ रुपए बढ़कर 2,34,699.27 करोड़ रुपए हो गया।

यह भी पढ़ें :अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोग्राम को बनाया जा सकता है और आकर्षक, PMO ने बुलाई प्राइवेट बिल्‍डर्स की बैठक

वहीं दूसरी और ITC का बाजार पूंजीकरण आलोच्य सप्ताह में 9,353.49 करोड़ रुपए घटकर 3,31,319.87 करोड़ रुपए रहा। इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 9,084.41 करोड़ रुपए घटकर 2,25,387.90 करोड़ रुपए, HDFC का बाजार पूंजीकरण 2,867.55 करोड़ रुपए घटकर 2,35,758.03 करोड़ रुपए रह गया। एचडीएफसी बैंक व TCS के बाजार पूंजीकरण में भी गिरावट दर्ज की गई।

TCS का बाजार पूंजीकरण 788.17 करोड़ रुपए घटकर 4,78,242.57 करोड़ रुपए रह गया। HDFC बैंक का बाजार पूंजीकरण 909.7 करोड़ रुपए के नुकसान से 3,68,686.27 करोड़ रुपए पर आ गया।

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष दस कंपनियों में TCS पहले स्थान पर रही। उसके बाद RIL, HDFC बैंक, ITC, ONGC, HDFC, SBI, इन्फोसिस, HUL व IOC का नंबर रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement