Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. अगले तीन महीने में इन 3 ऑटो कंपनियों के शेयरों की रफ्तार होगी तेज, छोटी अवधि में बड़े रिटर्न की उम्मीद

अगले तीन महीने में इन 3 ऑटो कंपनियों के शेयरों की रफ्तार होगी तेज, छोटी अवधि में बड़े रिटर्न की उम्मीद

निवेशक अगले 3 महीने के लिए मारुति, टाटा मोटर्स और आयशर मोटर्स में निवेश कर अच्छे रिटर्न हासिल कर सकते है। बेहतर होते हालात का असर शेयरों पर देखने को मिलेगा।

Ankit Tyagi
Published : January 06, 2017 7:15 IST
इन 3 ऑटो कंपनियों के शेयरों की रफ्तार होगी तेज, छोटी अवधि में बड़े रिटर्न की उम्मीद
इन 3 ऑटो कंपनियों के शेयरों की रफ्तार होगी तेज, छोटी अवधि में बड़े रिटर्न की उम्मीद

नई दिल्ली। पिछले दो महीने से नोटबंदी की मार झेल रहे ऑटो सेक्टर के लिए जनवरी-मार्च क्वार्टर राहत भरा हो सकता है। माना जा रहा है कि दिसंबर महीने से दिए जा रहे डिस्काउंट फरवरी तक जारी रहेंगे। साथ ही, नए लॉन्च और अब नोटबंदी के बाद हालात सामान्य होने से कंपनियों के शेयरों पर इसका सकारात्मक असर देखने को मिलेगा। लिहाजा निवेशक अगले 3 महीने के लिए मारुति, टाटा मोटर्स और आयशर मोटर्स में निवेश कर अच्छे रिटर्न हासिल कर सकते हैं।

यह भी पढ़े : Make Money: 50 रुपए से सस्ते इन शेयरों में है बड़ी कमाई का मौका, ऐसे उठाए फायदा

ऑटो शेयरों का प्रदर्शन

शेयर एक हफ्ता एक महीना तीन महीने छह महीने एक साल
मारुति सुजुकी 6% 8% -1% 35% 23%
टाटा मोटर्स 6% 14% -10% 9% 35%
M&M 4% 4% -12% -16% -2%
ऑयशर मोटर्स 4% -2% -15% 15% 30%
हीरो मोटोकॉर्प 1% -5% -12% -1% 18%

 

क्यों है ऑटो शेयरों में निवेश का मौका

एमके इनवेस्टमेंट मैनेजर्स के फंड मैनेजर सचिन शाह के मुताबिक

हम ऑटो सेक्टर पर बहुत पॉजिटिव हैं। अगर आप कुछ फार्मा कंपनियों को देखें तो उनका वैल्यूएशन भी डेढ़ साल पहले की तुलना में काफी अट्रैक्टिव हो गया है। इस सेक्टर पर भी आपको नजर रखनी चाहिए। इसमें निवेश के मौके बन सकते हैं।

यह भी पढ़े : अब बनेगा इन हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के शेयरों में पैसा, छोटी अवधि के लिए लगाएं दांव

इसलिए आ सकती है ऑटो शेयरों में तेजी

  • कंपनियां सेल्स बढ़ाने के लिए नए-नए ऑफर दे रही हैं। कुछ ऑटोमोबाइल कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए 100 फीसदी फाइनेंस के ऑफर दे रही हैं, तो किसी कार पर 1 लाख रुपए तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।
  • एक्सपर्ट्स के मुताबिक अब नोटबंदी के बाद हुई कैश की कमी दूर हो रही है। जनवरी अंत तक स्थिति पूरी तरह सामान्य हो जाएगी।
  • जनवरी-मार्च क्वार्टर में ऑटो कंपनियां करीब 12 नई कार लॉन्च करने की तैयारी में हैं।
  • ऑटो सेक्टर को राहत देने के लिए बजट में कुछ घोषणाएं होने की उम्मीद लगाई जा रही है।

यह भी पढ़े: Best Way: 100 रुपए से सस्ते इन शेयरों में बड़े रिटर्न की उम्मीद, इन्वेस्टर्स उठाएं फायदा

ब्रोकरेज हाउस ने बढ़ाया इन शेयरों का लक्ष्य

  • विदेशी ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने हाल में जारी अपनी रिपोर्ट में मारुति पर निवेश की सलाह दी है। रिपोर्ट में मारुति के शेयर का लक्ष्य 6050 से बढ़ाकर 6650 रुपए कर दिया है।
  • सीएलएसए ने टाटा मोटर्स, आयशर मोटर्स पर निवेश की सलाह दी है। वहीं ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनियों में भारत फोर्ज, मदरसन सुमी जैसी टॉप पिक बताई हैं।

यह भी पढ़े: Top Picks: 2017 में इन 5 भरोसेमंद शेयरों पर लगाएं दांव, लॉन्ग टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement