नई दिल्ली। बीते कई सत्र से बैंकिंग शेयरों में जारी गिरावट अब थम गई है। बुधवार को सभी बैंकिंग शेयरों में निचले स्तर पर जोरदार खरीदारी देखने को मिली है। इस पर एक्सपर्ट्स का कहना हैं कि बैंकिंग सेक्टर के लिए नोटबंदी के बाद बनाे पॉजिटिव सेंटीमेंट CRR बढ़ने की खबर के बाद गायब हो गए थे, लेकिन दिसंबर में RBI के ब्याज दरें घटाने की उम्मीद बढ़ने और निचले स्तर पर खरीदारी लौटने से बैंकिंग शेयरों में खरीदारी लौटी है। लिहाजा निवेशक शॉर्ट टर्म के लिए IDFC बैंक, ICICI बैंक, SBI, PNB जैसे चुनिंदा शेयरों पर दांव लगा सकते है।
ये भी पढ़े: हर महीने 500 रुपए लगाकर ऐसे बन सकते हैं करोड़पति, बस करना होगा ये आसान काम
ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद
- रिस्क कैपिटल के डी डी शर्मा का कहना है कि आने वाले दिनों में आरबीआई की ओर से दरों में कटौती की गुंजाइश है, और इस पर बाजार की नजर है। वहीं यूएस फेड के दरों में बढ़ोतरी के फैसले से बाजार पर थोड़ा दबाव संभव है।
- जैसे-जैसे यूएस फेड के फैसले का वक्त धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा, वैसे ही घरेलू बाजारों में इसका दबाव लगभग खत्म हो जाएगा।
- सरकार की एमएसएस बॉन्ड लाने की योजना है।
- यदि सरकार एमएसएस बॉन्ड लाती है तो फिर आरबीआई के अतिरिक्त सीआरआर लगाने का फैसला वापस हो सकता है।
- अतिरिक्त सीआरआर के वापस होने से बैंकिंग सेक्टर में तेजी देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़े: बाजार की गिरावट के बीच इन शेयरों ने 5 दिन में दिया 20 फीसदी रिटर्न, आप भी उठाएं फायदा
सरकारी बैंकिंग शेयरों में निवेश की सलाह
- कैपिटल सिंडिकेट के मैनेजिंग पार्टनर सुब्रमण्यम पशुपति ने कहा कि बीते दो दिनों के दौरान पीएसयू बैंकों के स्टॉक्स में बिकवाली महज कंसॉलिडेशन है।
- नोटबंदी के बाद पीएसयू बैंक स्टॉक्स में खासी तेजी आ चुकी है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से बैंकों को खासा डिपॉजिट मिला है, जिससे उन्हें अपनी कैपिटल संबंधी जरूरतें पूरी करने में मदद मिलेगी।
- उन्होंने कहा कि बैंकों ने फाइनेंशियल ईयर के पहले और दूसरे क्वार्टर में प्रोविजंस बढ़ा दिए थे। आने वाले दोनों क्वार्टर में ऐसे इश्यूज में कमी आएगी।
- पशुपति ने कहा कि अभी भी इन स्टॉक्स की वैल्युएशन ज्यादा नहीं है, इसलिए उनमें निवेश किया जा सकता है।
- उन्होंने कहा कि छोटे बैंकों को बड़े बैंकों में मर्ज किया जा रहा है।
- छोटे बैंकों ने पहले ऊंची रेट पर लोन बांटे थे, इसलिए बड़े बैंकों को इसका फायदा मिलेगा और मर्ज होने के बाद उनके मार्जिन बढ़ जाएंगे। पशुपति की एसबीआई और बैंक ऑफ बडौदा पर निवेश की सलाह है, जिनमें धीरे-धीरे इन्वेस्ट किया जा सकता है।
टेक्निकल चार्ट्स पर मजबूत हैं बैंकिंग शेयर
- मायस्टॉकरिसर्च के हेड लोकेश उप्पल का कहना है शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स के लिए SBI पर दांव लगाया जा सकता है, क्योंकि ये चार्ट पर काफी मजबूत है।
- इसके अलावा PNB, SBI, बैंक ऑफ बड़ौदा सभी में कमजोरी ही नजर नहीं आ रही है। लिहाजा इनमें शॉर्ट पोजिशन नहीं खड़ी करने की सलाह है।
बैंकिंग शेयरों पर विदेशी ब्रोकरेज हाउस की राय
- बैंकिंग सेक्टर में ICICI बैंक, IDFC बैंक और इंडसइंड बैंक CLSA की टॉप पिक है। CLSA ने एक्सिस बैंक पर आउटपरफार्म रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 580 रुपए से घटाकर 550 रुपए का तय किया है।
- एचडीएफसी में भी निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1,650 रुपए से घटाकर 1,460 रुपए का तय किया है।
- CLSA ने HDFC बैंक में निवेश की सलाह कायम रखते हुए लक्ष्य 1530 रुपए से घटाकर 1460 रुपए का तय किया है।
- ICICI बैंक पर भी निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 320 रुपए से घटाकर 310 रुपए का तय किया है।
- CLSA ने IDFC बैंक में निवेश की सलाह कायम रखते हुए लक्ष्य 92 से घटाकर 90 रुपए का तय किया है। इंडसइंड बैंक में निवेश की सलाह देते हुए लक्ष्य 1500 से घटाकर 1400 रुपए का तय किया है।
- CLSA ने कोटक महिंद्रा बैंक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखी है और लक्ष्य 890 रुपए से घटाकर 860 रुपए का तय किया है।
- यस बैंक पर भी निवेश की सलाह दी है और इसका लक्ष्य 1550 से घटाकर 1450 रुपए का तय किया है।