Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. बाजार की गिरावट के बीच इन शेयरों ने 5 दिन में दिया 20 फीसदी रिटर्न, आप भी उठाएं फायदा

बाजार की गिरावट के बीच इन शेयरों ने 5 दिन में दिया 20 फीसदी रिटर्न, आप भी उठाएं फायदा

कॉर्पोरेशन बैंक, स्वान एनर्जी, BoB, PNB गिल्ट्स और जायलॉग सिस्टम्स पिछले 5 सत्र में 20 फीसदी तक उछल गए है। ऐसे में एक्सपर्ट्स इनमें निवेश की सलाह दे रहे है।

Ankit Tyagi
Published : November 17, 2016 7:30 IST
बाजार की गिरावट के बीच इन शेयरों ने 5 दिन में दिया 20 फीसदी रिटर्न, आप भी उठाएं फायदा
बाजार की गिरावट के बीच इन शेयरों ने 5 दिन में दिया 20 फीसदी रिटर्न, आप भी उठाएं फायदा

नई दिल्ली। अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की जीत के बाद एफआईआई की हुई बिकवाली के चलते इमर्जिंग मार्केट में तेज गिरावट देखने को मिली है। बीते पांच कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 1200 अंक वहीं एक महीने में करीब  4.5 फीसदी लुढ़क चुका है। हालांकि इस गिरावट में कॉर्पोरेशन बैंक, स्वान एनर्जी, बैंक ऑफ बड़ौदा, PNB गिल्ट्स और जायलॉग सिस्टम्स पिछले 5 सत्र में 20 फीसदी तक उछल गए है। ऐसे में एक्सपर्ट्स इन शेयर्स में छोटी से लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह दे रहे है।

ये भी पढ़े: हर महीने 500 रुपए लगाकर ऐसे बन सकते हैं करोड़पति, बस करना होगा ये आसान काम

एक महीने में 70 फीसदी तक उछले ये शेयर

  • एक महीने में सेंसेक्स और निफ्टी जहां 4 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गए है।
  • वहीं, इस दौरान चुनिंदा शेयर जैसे PNB गिल्ट्स, बैंक ऑफ बड़ौदा, स्वान एनर्जी, कॉर्पोरेशन बैंक में 70 फीसदी तक की तेजी आई।
  • एक्सपर्ट्स का कहना है कि इन कंपनियों के शेयरों में तेजी के कई कारण है। हालांकि इन शेयरों में आगे भी अच्छे रिटर्न की उम्मीद है।

क्यों है इन शेयरों में जोरदार तेजी

  • मायस्टॉकरिसर्च के हेड लोकेश उप्पल का कहना है कि PSU बैंक जैसे बैंक ऑफ बड़ौदा, कॉर्पोरेशन बैंक में तेजी का मुख्य वजह नोट बंदी के बाद बड़ी तादाद में कैश बैंकों को मिलना है। इससे बैंकों के कॉस्ट ऑफ फंड में गिरावट आएगी।
  • स्वान एनर्जी के जुलाई-सितंबर नतीजे अनुमान से बेहतर रहे है। साथ ही, ऐसे माहौल ब्याज दरें घटने का बड़ा फायदा कंपनी को मिलेगा।
  • PNB गिल्ट्स को सबसे बड़ा फायदा बैंक में हो रहे कैश डिपॉजिट को मिल रहा है। बैंक बड़ी रकम गिल्टस में लगा रहे है। इसीलिए PNB गिल्ट्स में तेजी है।

अब क्या करें इन्वेस्टर्स

  • केनरा एचएसबीसी ओबीसी लाइफ की डायरेक्टर इंवेस्टमेंट ऋतु गंगराड़े अरोड़ाऋतु गंगराड़े अरोड़ा का कहना है कि कि पीएसयू बैंको के लिए दो चीजें पॉजिटिव हो गई हैं।
  • पहला तो इनका एनपीए का साइकिल कुछ थम गया है, कुछ एसेट्स लिक्विडेट हुए हैं, जिससे इनको थोड़ा राहत मिल रही है। पीएसयू बैंकों के नतीजे भी कुछ ठीक रहे हैं।
  • इसके अलावा डीमनीटाइजेशन से बैंको के कासा में अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है और आगे भी इसमें मजबूती जारी रहेगी।
  • पीएसयू बैंको को आगे काफी फायदा होने वाला है। जिसको देखते हुए पीएसयू बैंकों में निवेश के मौके बनते हैं। लंबे निवेश के नजरिए से पीएसयू बैंको में अगले कुछ हफ्तों में एसआईपी के जरिए पैसे लगाए जा सकते हैं।
  • आईटी सेक्टर पर बात करते हुए ऋतु गंगराड़े अरोड़ा ने कहा कि आईटी सेक्टर में ज्यादा चिंताएं वॉल्यूम में गिरावट से है।
  • आईटी सेक्टर में जल्दबाजी में किसी बड़े निवेश की सलाह नहीं होगी, इस सेक्टर के फंडामेंटल्स अच्छे नहीं हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement