नई दिल्ली। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपए की मजबूती से भारती एयरटेल, आइडिया, रिलायंस कम्युनिकेशंस, GMR इंफ्रा के शेयरों में फिर से खरीदारी लौटने की उम्मीद है, क्योंकि इन कंपनियों पर विदेशी कर्ज काफी ज्यादा है और अब कंपनियों को डॉलर में कम भुगातान करना पड़ेगा। ऐसे में कंपनियों के मुनाफे पर से ब्याज का एक बड़ा बोझ कम हो जाएगा। ऐसे में ये शेयर छोटी अवधी में बड़े रिटर्न दे सकते हैं।
यह भी पढ़े: बाजार की तेजी में बड़े निवेशक कर रहे है इन मिडकैप शेयरों में खरीदारी, आप भी दांव लगाकर उठाए फायदा
16 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा रुपया
- उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी BJP के शानदार प्रदर्शन के बाद देश में आर्थिक रिकवरी तेज होने की उम्मीद के चलते रुपए में जोरदार तेजी आई है। फिलहाल एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 65.80 के नीचे आ गया है।
- एक्सपर्ट्स कहते हैं कि BJP अब संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में भी बहुमत हासिल कर लेगी। लिहाजा देश की आर्थिक ग्रोथ तेज होगी। इसीलिए दुनियाभर के निवेशक घरेलू बाजार में डॉलर बेचकर रुपए को खरीद रहे हैं।
यह भी पढ़े: वुमेन पावर के दम पर इन शेयरों में मिला 125% का बड़ा रिटर्न, आगे भी है अच्छे मौके
रुपए में मजबूती से इन कंपनियों में आएगी तेजी
- मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक रुपए में मजबूती से इंडियन ऑयल, टाटा स्टील और टाटा पावर सहित कई एनबीएफसी के लिए कर्ज जुटाना सस्ता हो जाएगा। लिहाजा इन कंपनियों की डेट रेटिंग में भी सुधार होने की उम्मीद है।
मायस्टॉकरिसर्च के हेड लोकेश उप्पल का कहना है कि रुपया मजबूत होने से भारतीय कंपनियों के लिए विदेशी मुद्रा में लिए जाने वाले कर्ज सस्त हो जाएंगे और कंपनियों की बैलेंसशीट से ब्याज बोझ भी कम हो जाएगा। लिहाजा आने वाले समय में इन कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी आएगी।
इन कंपनियों पर ज्यादा है विदेशी कर्ज
- देश की बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल, आइडिया, रिलायंस कम्युनिकेशंस ने विदेशों से बड़ा कर्ज लिया हुआ है।
- 31 मार्च 2015 तक के आंकड़ों के अनुसार, भारती एयरटेल पर कंसॉलिडेटेड नेट डेट पिछले फिस्कल ईयर के 10.07 अरब डॉलर से बढ़कर 10.67 अरब डॉलर हो गया।
कैसे पड़ेगा इन कंपनियों पर असर
- कंपनियां अपने कारोबार विस्तार और कामकाज के लिए विदेश से डॉलर में कर्ज लेती हैं।
- कंपनियों को कर्ज के बदले ब्याज का भुगतान डॉलर में करना पड़ता है।
- जब एक डॉलर खरीदने के लिए कंपनियों को 65 रुपए देने होंगे तो उनको पहले की तुलना में कम ब्याज चुकाना होगा।
- कर्ज सस्ता होगा तो लागत घटेगी। इससे आनी वाली तिमाही में कंपनियों के मुनाफे में बढ़ोतरी होगी।
अब क्या करें इन्वेस्टर्स
रिलायंस खरीदें
- सिटी ने रिलायंस पर खरीद की राय कायम रखते हुए लक्ष्य 1195 से बढ़ाकर 1490 रुपए का तय किया है।
भारती एयरटेल खरीदें
- ट्रेड स्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन के मुताबिक टेलीकॉम सेक्टर में भारती एयरटेल पर निवेश की सलाह होगी।
- वहीं भारती इंफ्राटेल पर भी बुलिश नजरिया बना हुआ है।
- लंबी अवधि में ये दोनों कंपनियां अच्छा प्रदर्शन दिखा सकती है। निवेशक भारती एयरटेल और भारती इंफ्राटेल में लंबी अवधि के लिए खरीदारी कर सकते हैं।
टीटागढ़ वैगंस, ब्रिटानिया, अंबुजा सीमेंट खरीदें
- मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा के मौजूदा बाजार में ब्रिटानिया, अंबुजा सीमेंट और टीटागढ़ वैगंस पसंदीदा शेयर हैं।
- उन्होंने ब्रिटानिया के लिए 3400-3450 रुपए, अंबुजा सीमेंट के लिए 250-260 रुपए और टीटागढ़ वैगंस के लिए 135-140 रुपए का लक्ष्य तय किया है।