Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Year End Sale: सस्ते दामों पर मिल रहे है इन कंपनियों के शेयर, शॉर्ट टर्म में अच्छे रिटर्न के लिए लगाएं दांव

Year End Sale: सस्ते दामों पर मिल रहे है इन कंपनियों के शेयर, शॉर्ट टर्म में अच्छे रिटर्न के लिए लगाएं दांव

PNB, बैंक ऑफ इंडिया, JSPL ऐसे शेयर है जो कि पिछले 3 महीने में 25% तक गिर चुके है। इसीलिए निवेशक इन पर दांव लगाकर अच्छे रिटर्न पा सकते है।

Ankit Tyagi
Published : December 16, 2016 7:40 IST
Year End Sale: सस्ते दामों पर मिल रहे है इन कंपनियों के शेयर, शॉर्ट टर्म में अच्छे रिटर्न के लिए लगाएं दांव
Year End Sale: सस्ते दामों पर मिल रहे है इन कंपनियों के शेयर, शॉर्ट टर्म में अच्छे रिटर्न के लिए लगाएं दांव

नई दिल्ली। साल 2016 में 1 मार्च से शुरू हुई शेयर बाजार की रैली अक्टूबर महीने में थम गई। अक्टूबर से लेकर अब तक सेंसेक्स और निफ्टी 4.5 फीसदी से ज्यादा लुढ़क चुके है। इस गिरावट में कई कंपनियों के शेयर बेहद आकर्षक वैल्यूएशन पर आ गए है। खासकर PNB, बैंक ऑफ इंडिया, JSPL, आरे ड्रग्स, आइडिया और इंडिया सीमेंट्स ऐसे शेयर है जो कि पिछले 3 महीने में 25 फीसदी से ज्यादा गिरें है। इसीलिए एक्सपर्ट्स का मानना है कि दिसंबर महीने में लगी इस ईयर एंड सेल का फायदा उठाकर निवेशक अगले कुछ महीनों में अच्छे रिटर् हासिल कर सकते है।

ये भी पढ़े: हर महीने 500 रुपए लगाकर ऐसे बन सकते हैं करोड़पति, बस करना होगा ये आसान काम

क्यों है इन शेयरों में निवेश का मौका

  • मायस्टॉकरिसर्च के हेड लोकेश उप्पल का कहना है कि बाजार को एक कंसोलिडेशन या करेक्शन की जरूरत थी।
  • लिहाजा इस समय बाजार में 25-30 फीसदी का काफी अच्छा करेक्शन आ गया है।
  • फिर भी ऐसा नहीं है कि बाजार में गिरावट थम गई है इसलिए बहुत एग्रेसिव खरीदारी करनी चाहिए।
  • इस समय सोच-समझ कर चुनिंदा शेयरों में पैसे लगाने के अच्छे मौके जरूर हैं।

Top Picks: 2017 में इन 5 भरोसेमंद शेयरों पर लगाएं दांव, लॉन्ग टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद

अब क्या करें निवेशक

  • फिनेथिक वेल्थ के हेड विवेक नेगी के मुताबिक मौजूदा समय में कई कंपनियों के शेयर अच्छी वैल्यूएशन पर है।
  • खासकर बैंकिंग, फार्मा और टेलीकॉम शेयर काफी नीचे आ चुके है।
  • अगर किसी निवेशक को खरीदारी करनी है तो PNB, JSPL, बैंक ऑफ इंडिया और इंडिया सीमेंट्स में निवेश कर सकता है।

ये भी पढ़े: इन बैंकिंग शेयरों में हैं निवेश का बेस्ट मौका, शॉर्ट टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद

(1) इंडिया सीमेंट्स खरीदें

  • चॉइस ब्रोकिंग के डायरेक्टर सुमित बगड़िया के मुताबिक इंडिया सीमेंट्स में 108-107 रुपए के आसपास अच्छा सपोर्ट बन रहा है।
  • इसमें निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिल रही है।
  • इंडिया सीमेंट्स में 108-109 रुपए का स्टॉपलॉस लगाकर मौजूदा भाव पर खरीदारी कर सकते हैं। ट्रेडिंग के लिहाज से ये शेयर 125-130 रुपए तक का लक्ष्य दिखा सकता है।
  • वहीं 120-121 रुपए का  स्तर पार होने के बाद इसमें नई तेजी भी देखने को मिलेगी।
  • इस तेजी में शेयर 140 रुपए तक जाते नजर आ सकता है।

(2) आइडिया खरीदें

  • चॉइस ब्रोकिंग के सुमीत बगड़िया का कहना है कि आइडिया के शेयर में शॉर्ट टर्म में 80 रुपए के स्तर तक देखने को मिल सकते है।
  • अगर 85 रुपए के स्तर को पार करता है तब इसमें तेजी की उम्मीद है।
  • इसमें छोटी अवधि तक 70-73 रुपए के स्तर पर ही कारोबार करता नजर आएगा।
  • लिहाजा इसमें 74 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 84 रुपए के लक्ष्य के लिए 1-2 दिन का नजरिया रख  खरीदारी का जा सकती है।

(3) JSPL खरीदें

  • प्रभुदास लीलाधर की हाल में जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि शेयर शॉर्ट टर्म में 100 रुपए का स्तर छू सकता है।
  • रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टील की कीमतें पिछले कुछ महीनों में 70 फीसदी तक बढ़ चुकी है।
  • साथ ही, कंपनी लगातार कर्ज कम करने के लिए कदम उठा रही है लिहाजा शेयर में अच्छी तेजी की उम्मीद है।

(4) PNB खरीदें

  • मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि PNB का शेयर बेहद आकर्षक वाल्यूएशन पर है।
  • साथ ही, हाल में बैंकों में बड़े कैश डिपॉजिट और RBI के ब्याज दरें नहीं बढ़ाने से बैंकों को कैश डिपॉजिट पर अच्छा रिटर्न मिलेगा।
  • बैंक पिछले क्वार्टर में घाटे से मुनाफे में लौटा है। ऐसे में शेयर पर लॉन्ग टर्म के लिए दांव लगाए जा सकते है।

डिस्केलमर: शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय अवश्य लें। यह शेयर्स, ब्रोकरेज हाउस और बाजार के विशेषज्ञों की राय पर बताए गए है। paisa.khabarindiatv.com किसी भी शेयर पर अपनी कोई राय नहीं रखता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement