Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. रिलायंस निप्पॉन लाइफ IPO से जुटाएगी 1,542 करोड़ रुपए, 247-252 रुपए प्रति इक्विटी शेयर का तय किया दायरा

रिलायंस निप्पॉन लाइफ IPO से जुटाएगी 1,542 करोड़ रुपए, 247-252 रुपए प्रति इक्विटी शेयर का तय किया दायरा

रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट ने आज अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए कीमत दायरा 247-252 रुपए प्रति इक्विटी शेयर तय किया है।

Manish Mishra
Updated on: October 12, 2017 16:22 IST
रिलायंस निप्पॉन लाइफ IPO से जुटाएगी 1,542 करोड़ रुपए, 247-252 रुपए प्रति इक्विटी शेयर का तय किया दायरा- India TV Paisa
रिलायंस निप्पॉन लाइफ IPO से जुटाएगी 1,542 करोड़ रुपए, 247-252 रुपए प्रति इक्विटी शेयर का तय किया दायरा

नई दिल्ली। रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट ने आज अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए कीमत दायरा 247-252 रुपए प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। IPO से कंपनी को 1,542 करोड़ रुपए जुटाए जाने की उम्मीद है। रिलायंस कैपिटल ने शेयर बाजार को दी नियामकीय जानकारी में कहा है कि यह IPO 25-27 अक्‍टूबर के बीच खुला रहेगा। अनिल अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस ग्रुप की कंपनी का यह IPO, भारत में किसी संपत्ति प्रबंधन कंपनी (AMC) का पहला सार्वजनिक निर्गम होगा। जबकि उसकी प्रतिद्वंदी यूटीआई म्यूचुअल फंड लंबे समय से IPO लाने की तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़ें : शेयर बाजार में भरा जोश, निफ्टी 10,100 के पार, तिमाही नतीजों का असर

IPO में 2.45 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा रिलायंस कैपिटल और निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी द्वारा 3.67 करोड़ शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव है। IPO के मूल्य दायरे की उच्च सीमा पर 1,542 करोड़ रुपए जुटाने का अनुमान है। कंपनी ने नियामकीय जानकारी में बताया कि IPO 247-252 रुपए के कीमते दायरे के साथ 25 अक्‍टूबर (बुधवार) से 27 अक्‍टूबर (शुक्रवार) के बीच खुला रहेगा।

यह भी पढ़ें : रिलायंस जियो ने किया दिवाली का सबसे बड़ा धमाका, 399 रुपए के रिचार्ज पर मिल रहा है 100% कैशबैक

वहीं, दूसरी ओर अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह की एक अन्य कंपनी रिलायंस जनरल इंश्योरंस ने बाजार नियामक सेबी के समक्ष आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए मसौदा दस्तावेज दाखिल किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement