Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने टीसीएस को छोड़ा पीछे, मार्केट कैप के लिहाज से चार साल बाद बनी नंबर-1 कंपनी

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने टीसीएस को छोड़ा पीछे, मार्केट कैप के लिहाज से चार साल बाद बनी नंबर-1 कंपनी

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) के लिहाज से सबसे मूल्यवान कंपनी का दर्जा फिर हासिल कर लिया है। चार साल पहली बार ऐसा हुआ है।

Dharmender Chaudhary
Published : April 24, 2017 19:19 IST
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने टीसीएस को छोड़ा पीछे, मार्केट कैप के लिहाज से चार साल बाद बनी नंबर-1 कंपनी
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने टीसीएस को छोड़ा पीछे, मार्केट कैप के लिहाज से चार साल बाद बनी नंबर-1 कंपनी

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) के लिहाज से सबसे मूल्यवान कंपनी का दर्जा फिर हासिल कर लिया है। चार साल बाद वह फिर से शीर्ष पर पहुंची है। आईटी क्षेत्र की कंपनी टीसीएस को पछाड़कर रिलायंस इंडस्ट्रीज ने यह दर्जा हासिल किया है।

सोमवार को कारोबार बंद होने के समय रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 4,60,518.80 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। यह टीसीएस के 4,58,932.37 करोड़ रुपए के बाजार पूंजी से 1,586.43 करोड़ रुपए अधिक है। बंबई शेयर बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.19 प्रतिशत की बढ़त से 1,416.40 रुपए पर बंद हुआ। टीसीएस का शेयर 0.77 प्रतिशत के लाभ से 2,329.10 रुपए पर बंद हुआ। करीब चार साल पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज को पीछे छोड़कर टीसीएस सबसे मूल्यवान कंपनी बनी थी।

आरआईएल ने 2016-17 में कमाया 29,901 रुपए

आरआईएल ने वित्त वर्ष 2016-17 में अब तक का सबसे अधिक सालाना मुनाफा 29,901 करोड़ रुपए कमाया। यह सालाना मुनाफा बीते वित्त वर्ष की तुलना में 18.8 प्रतिशत अधिक है।

आलोच्य तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज को प्रति बैरल 11.5 डॉलर का रिफाइनिंग मार्जिन मिला। आरआईएल ने कहा कि उच्च रिफाइनिंग व पेट्रोकेमिकल मार्जिन के चलते मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 12.3 प्रतिशत बढ़ा।  कंपनी के बयान में कहा गया है कि जनवरी मार्च 2017 की तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 12.3 प्रतिशत बढ़कर 8,046 करोड़ रुपए हो गया जो कि गत वर्ष समान तिमाही में 7,167 करोड़ रुपए रहा था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement