Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. मार्केट कैप: RIL 17 लाख करोड़ रुपये के पार हुई, टाटा मोटर्स के एक दिन में 28 हजार करोड़ रु बढ़े

मार्केट कैप: RIL 17 लाख करोड़ रुपये के पार हुई, टाटा मोटर्स के एक दिन में 28 हजार करोड़ रु बढ़े

पांच कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 1,547 अंक चढ़ा है। इन पांच कारोबारी सत्रों में बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 8.52 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: October 13, 2021 21:29 IST
RIL का मार्केट कैप 17 लाख...- India TV Paisa
Photo:PTI

RIL का मार्केट कैप 17 लाख करोड़ रुपये के पार

नई दिल्ली। शेयर बाजार आज एक बार फिर रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंच गया। बाजार में पिछले 5 दिन से लगातार बढ़त देखने को मिल रही है। इन 5 दिनों की बढ़त की मदद से बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का बाजार मूल्य नये रिकॉर्ड स्तर को पार कर गया है। आज सबसे ज्यादा फायदे में टाटा मोटर्स के निवेशक रहे। वहीं आज बढ़त के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 17 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 17 लाख करोड़ रुपये के पार

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बुधवार को बाजार बंद होने के समय 17 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े के पार निकल गया। बीएसई में कंपनी का शेयर 1.02 प्रतिशत के लाभ से 2,695.90 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 1.90 प्रतिशत के लाभ से 2,719.50 रुपये तक गया था। एनएसई में कंपनी का शेयर एक प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,694.95 रुपये पर बंद हुआ। बीएसई में कंपनी का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 17,09,050.47 करोड़ रुपये हो गया। इससे पहले 27 सितंबर को रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 16 लाख करोड़ रुपये के पार निकला था। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी के शेयर में इस साल अबतक 35.83 प्रतिशत का उछाल आया है। 

टाटा मोटर्स का शेयर 20 प्रतिशत उछला 
टाटा मोटर्स लि.का शेयर बुधवार को 20 प्रतिशत उछला। कंपनी के यात्री इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार के लिये टीपीजी राइज क्लाइमेट से एक अरब डॉलर (7,500 करोड़ रुपये) जुटाने के बयान के बाद शेयर में तेजी आयी। टाटा मोटर्स का शेयर बीएसई में 20.43 प्रतिशत उछलकर 506.75 रुपये पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 23.56 प्रतिशत उछलकर 52 सप्ताह के उच्च स्तर 519.95 रुपये तक चला गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में यह 20.44 प्रतिशत उछलकर 506.90 रुपये पर बंद हुआ। इस तेजी के साथ कंपनी का बाजार पूंजीकरण 28,538.6 करोड़ रुपये बढ़कर 1,68,256.60 रुपये पर पहुंच गया। टाटा मोटर्स ने मंगलवार को एक बयान में कहा था कि वह यात्री इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार के लिये टीपीजी राइज क्लाइमेट से एक अरब डॉलर (7,500 करोड़ रुपये) जुटाएगी। यह राशि कारोबार के 9.1 अरब डॉलर तक के मूल्यांकन के आधार पर जुटायी जाएगी। 

रिकॉर्ड ऊंचाई पर BSE लिस्टेड कंपनियों का बाजार मूल्य
शेयर बाजारों में जोरदार उछाल के बीच बुधवार को बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 2,70,73,296 करोड़ रुपये (270.73 लाख करोड़ रुपये) की नयी ऊंचाई पर पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 452 अंक या 0.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,737.05 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स में लगातार पांचवें दिन लाभ रहा। दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 552.32 अंक की बढ़त के साथ अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 60,836.63 अंक तक गया। पांच कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 1,547.32 अंक चढ़ा है। इन पांच कारोबारी सत्रों में बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 8,52,748.98 रुपये बढ़ा है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement