नई दिल्ली। पिछले हफ्ते शेयर बाजार में आई गिरावट की वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैपिटल में भारी गिरावट आई है, रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा कई और कंपनियों का मार्केट कैपिटल भी कम हुआ है लेकिन सबसे ज्यादा गिरावट रिलायंस इंडस्ट्री के मार्केट कैप में ही दर्ज की गई है। हफ्ते के दौरान रिलायंस इंडस्ट्री का मार्केट कैपिटल सबसे अधिक 22530.65 करोड़ रुपए कम हुआ है।
सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 67,153.81 करोड़ रुपये की गिरावट आई। समीक्षाधीन सप्ताह में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दो प्रतिशत टूट गया। सप्ताह के दौरान एचडीएफसी और इन्फोसिस को छोड़कर अन्य सभी कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई। ओएनजीसी के बाजार पूंजीकरण में12,704.90 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 2,30,549.07 करोड़ रुपये पर आ गया। भारतीय स्टेट बैंक की बाजार हैसियत 8,114.13 करोड़ रुपये घटकर 2,18,520.44 करोड़ रुपये रह गई।
सप्ताह के दौरान मारुति सुजुकी का बाजार मूल्यांकन6,393.52 करोड़ रुपये घटकर2,61,735.76 करोड़ रुपये पर आ गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण6,367.69 करोड़ रुपये घटकर4,80,675.75 करोड़ रुपये रह गया। हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 5,419.33 करोड़ रुपये के नुकसान से2,81,514.77 करोड़ रुपये और आईटीसी का5,122.88 करोड़ रुपये घटकर3,16,398.74 करोड़ रुपये रह गया। समीक्षाधीन अवधि में टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 497.71 करोड़ रुपये घटकर 5,80,890.57 करोड़ रुपये पर आ गया।
वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 959.68 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 3,00,882.84 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इन्फोसिस की बाजार हैसियत 688.13 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 2,54,099.85 करोड़ रुपये हो गयी है। शीर्ष दस की सूची में टीसीएस पहले स्थान पर रही और रिलायंस इंडस्ट्रीज दूसरे पर। इनके बाद क्रमश: एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति सुजुकी इंडिया, इन्फोसिस और एसबीआई का स्थान रहा।