Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. REC का मुनाफा 13.7% बढ़कर 1319 करोड़ रुपए, 2.65 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान

REC का मुनाफा 13.7% बढ़कर 1319 करोड़ रुपए, 2.65 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान

REC का मुनाफा 13.7 फीसदी बढ़कर 1319 करोड़ रुपए हो गया है। जबकि, पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में आरईसी का मुनाफा 1160 करोड़ रुपए रहा था।

Ankit Tyagi
Published : May 30, 2017 14:51 IST
REC का मुनाफा 13.7% बढ़कर 1319 करोड़ रुपए, 2.65 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान
REC का मुनाफा 13.7% बढ़कर 1319 करोड़ रुपए, 2.65 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान

नई दिल्ली। देश की बड़ी सरकारी कंपनी  REC (रुरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन) ने वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी का मुनाफा 13.7 फीसदी बढ़कर 1319 करोड़ रुपए हो गया है। जबकि, पिछले  वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में आरईसी का मुनाफा 1160 करोड़ रुपए रहा था। आपको बता दें कि कंपनी ने निवेशकों को खुश करने के लिए 2.65 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है।

आय में 1.5 फीसदी की बढ़ोतरी

वित्त वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में आरईसी की ब्याज आय 1.5 फीसदी बढ़कर 2295 करोड़ रुपए हो गई है। वित्त वर्ष 2016 की चौथी तिमाही में आरईसी की ब्याज आय 2262 करोड़ रुपए रही थी। सालाना आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में आरईसी का प्रॉविजनिंग 464.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 616.2 करोड़ रुपए रही है। यह भी पढ़े: पावर ग्रिड का मुनाफा 22 फीसदी बढ़कर 1916 करोड़ रुपए, आय में 17 फीसदी की बढ़ोतरी

एनपीए में बढ़ोतरी

सालाना आधार पर चौथी तिमाही में आरईसी की लोनबुक 2 लाख करोड़ रुपए पर सपाट रही है। रुपए में कहें तो तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में आरईसी का ग्रॉस एनपीए 4,691 करोड़ रुपए से बढ़कर 4,873 करोड़ रुपए हो गया है। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में आरईसी का नेट एनपीए 3390 करोड़ रुपए से घटकर 3,234 करोड़ रुपए हो गया है। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में आरईसी का ग्रॉस एनपीए 2.32 फीसदी से बढ़कर 2.41 फीसदी हो गया है। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में आरईसी का नेट एनपीए 1.7 फीसदी से घटकर 1.6 फीसदी हो गया है। यह भी पढ़े: Reliance Jio 500 रुपए में देगी 100 GB डेटा, अक्टूबर में शुरू हो सकती है ब्रॉडबैंड सर्विस

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement