Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. RBI बाजार में डालेगा 30,000 करोड़ रुपये की नकदी, निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए कदम

RBI बाजार में डालेगा 30,000 करोड़ रुपये की नकदी, निवेशकों का भरोसा जीतने के लिए कदम

रिजर्व बैंक 15-15 हजार करोड़ रुपये की दो किस्तों में खरीदेगा बॉन्ड

Written by: India TV Paisa Desk
Published : March 20, 2020 22:27 IST
RBI
Photo:FILE

RBI

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक बाजार में स्थिरता बनाये रखने के लिए ओपन मार्केट बांड की खरीद बिक्री के जरिये अगले सप्ताह बाजार में 30,000 करोड़ रुपये की नकदी डालेगा। केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि आरबीआई ओपन मार्केट ऑपरेशंस के जरिये सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद करेगा। यह खरीद 30,000 करोड़ रुपये की होगी और दो किस्तों में की जाएगी। बयान के अनुसार नीलामी 24 मार्च और 30 मार्च को होगी।

रिजर्व बैंक ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते कुछ वित्तीय बाजारों में स्थिति अभी भी गंभीर और तंग बनी हुई है। इस प्रयास के जरिये यह सुनिश्चित करना है कि सभी बाजार खंड पर्याप्त नकदी और कारोबार के साथ सामान्य रूप से काम करें। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार को ओपन मार्केट ऑपरेशंस के जरिये 10,000 करोड़ रुपये की पूंजी डाली। केंद्रीय बैंक 19 दिसंबर 2022 को परिपक्व होने वाली प्रतिभूतियों पर 6.84 प्रतिशत, 25 मई 2025 को परिपक्व होने वालों पर 7.72 प्रतिशत, नौ जुलाई 2026 को परिपक्व होने वाली प्रतिभूतियों पर 8.33 प्रतिशत और 14 जनवरी 2029 को परिपक्व होने वाली प्रतिभूतियों पर 7.26 प्रतिशत ब्याज देगा।

इससे पहले, सोमवार को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि नियामक के पास पर्याप्त नीतिगत उपाय हैं और वह अर्थव्यवस्था को कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव से निकालने के लिये जरूरत पड़ने पर हर संभव कदम उठाने को तैयार है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement