Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. बाजार को पसंद नहीं आई RBI की नीति, सेंसेक्स 205 अंकों की गिरावट के साथ 32597 पर हुआ बंद

बाजार को पसंद नहीं आई RBI की नीति, सेंसेक्स 205 अंकों की गिरावट के साथ 32597 पर हुआ बंद

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दरों के मोर्चे पर यथास्थिति कायम रखने के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 205 अंक टूटकर 32,597.18 अंक पर आ गया।

Edited by: Manish Mishra
Updated : December 06, 2017 17:00 IST
Sensex
Sensex

नई दिल्‍ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दरों के मोर्चे पर यथास्थिति कायम रखने के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 205 अंक टूटकर 32,597.18 अंक पर आ गया। केंद्रीय बैंक ने रेपो दर को छह प्रतिशत पर बरकरार रखा है, लेकिन मुद्रास्फीति के अनुमान को बढ़ाया है। रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल की अगुवाई वाली छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने शेष वित्त वर्ष के लिए मुद्रास्फीति के अनुमान को बढ़ाकर 4.3 से 4.7 प्रतिशत कर दिया है।

केंद्रीय बैंक की मौद्रिक समीक्षा के बाद बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 205.26 अंक या 0.63 प्रतिशत की गिरावट के बाद 32,597.18 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान यह 32,565.16 अंक के निचले स्तर तक आया।

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 10,033.35 अंक के निचले स्तर को छूने के बाद अंत में 74.15 अंक या 0.73 प्रतिशत के नुकसान के साथ 10,044.10 अंक पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में यह 10,104.20 अंक के उच्चस्तर तक गया।

केंद्रीय बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए वृद्धि दर के अनुमान को 6.7 प्रतिशत पर कायम रखा है। ब्याज दर की दृष्टि से संवेदनशील शेयर नुकसान में रहे। बैंकिंग वर्ग का सूचकांक 1.23 प्रतिशत टूट गया। एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक और यस बैंक के शेयर 2.27 प्रतिशत तक टूट गए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement