Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. कंपनियों के तिमाही नतीजों से तय होगी बाजार की चाल, क्लिंटन और ट्रंप के बीच होने वाली बहस पर भी नजर

कंपनियों के तिमाही नतीजों से तय होगी बाजार की चाल, क्लिंटन और ट्रंप के बीच होने वाली बहस पर भी नजर

घरेलू स्तर पर किसी बड़े घटनाक्रम के अभाव में चालू सप्ताह में आरआईएल और विप्रो जैसी ब्लूचिप कंपनियों के तिमाही नतीजे शेयर बाजार की दिशा निर्धारित करेंगे।

Dharmender Chaudhary
Published : October 16, 2016 14:27 IST
कंपनियों के तिमाही नतीजों से तय होगी बाजार की चाल, क्लिंटन और ट्रंप के बीच होने वाली बहस पर भी नजर
कंपनियों के तिमाही नतीजों से तय होगी बाजार की चाल, क्लिंटन और ट्रंप के बीच होने वाली बहस पर भी नजर

नई दिल्ली। घरेलू स्तर पर किसी बड़े घटनाक्रम के अभाव में चालू सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और विप्रो जैसी ब्लूचिप कंपनियों के तिमाही नतीजे शेयर बाजार की दिशा निर्धारित करेंगे। इस सप्ताह जिन अन्य प्रमुख कंपनियों के परिणाम आने हैं उनमें अल्ट्रा टेक सीमेंट, एसीसी, हिन्दुस्तान जिंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और केयर्न इंडिया प्रमुख हैं।

ट्रेड स्मार्ट ऑनलाइन के संस्थापक निदेशक विजय सिंघानिया ने कहा, किसी बढ़े बाजार उत्प्रेरक के अभाव में ब्लूचिप कंपनियों के वित्तवर्ष 2016-17 के दूसरी तिमाही के नतीजे चालू सप्ताह में बाजार की दिशा को निर्धारित करेंगे। उन्होंने कहा कि वैश्विक मोर्चे पर सभी की निगाहें हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए होने वाली बहस पर होगी।

आम्रपाली आद्या ट्रेडिंग एंड इंवेस्टमेंट्स प्रा लि के निदेशक एवं शोध प्रमुख अवनीश कुमार सुधांशु ने कहा कि चूंकि दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा शुरू हो गई है, इसलिए हमारा मानना है कि इस सप्ताह जिन कंपनियों के परिणाम आयेंगे निवेशकों की निगाह उस पर होगी। इसके अलावा विदेशी निवेशकों के निवेश का रूख, रुपए की घट बढ़ और कच्चे तेल की कीमतें शेयर बाजार के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगी।

बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 387.54 अंक अथवा 1.38 प्रतिशत की गिरावट एनएसई का निफ्टी 114.20 अंक अथवा 1.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement