नई दिल्ली। सिनेमाघरों की श्रृंखला चलाने वाली कंपनी PVR ने दक्षिण कोरिया की सीजे 4D प्लेक्स कंपनी के साथ 4DX सिनेमाघरों के लिए समझौता किया है। 4DX तकनीके के साथ सिनेमाघरों में फिल्म देखते वक्त दर्शकों को गति, हवा, प्रकाश, कंपन, धुंध, वर्षा, बर्फ, इत्र इत्यादि का भी अनुभव होता है।
पीवीआर ने एक बयान में बताया कि इसके तहत वह मुंबई और बेंगलुरू जैसे बड़े शहरों में अपने नेटवर्क में दस 4डीएक्स स्क्रीन सिनेमाघर जोड़ेगी। हालांकि कंपनी के शेयर में खबर के बाद मामूली तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल PVR का शेयर आधा फीसदी बढ़कर 1090 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है।
2000 रुपए तक की ऑनलाइन-पेमेंट पर हर बार नहीं है कार्ड डिटेल देने की जरूरत, RBI ने नियमों में दी ढील
- कंपनी ने सीजे 4डी प्लेक्स के साथ हांगकांग में सिने एशिया-2016 के दौरान यह समझौता किया था।
- पीवीआर ने अपना पहला 4डीएक्स सिनेमाघर दिल्ली में मार्च 2016 में शुरू किया था।
- इस तरह के सिनेमाघरों मैं फिल्म देखते वक्त दर्शकों को गति, हवा, प्रकाश, कंपन, धुंध, वर्षा, बर्फ, इत्र इत्यादि का भी अनुभव होता है।
प्रतिस्पर्धा आयोग ने PVR-डीटी सिनेमा समझौते पर सशर्त हामी भरी
सेबी ने प्रमोटर को नियम उल्लंघन के लिए भेजा था नोटिस
- शेयर बाजार रेग्युलेटर सेबी ने हाल में पीवीआर के सीएमडी अजय बिजली को कारण बताओ नोटिस दिया था।
- ये नोटिस लिस्टिंग एग्रीमेंट के नियमों के उल्लंघन के लिए दिया गया है।
- कंपनी ने कहा है कि उन्हें नोटिस मिला है और वो इस पर कानूनी सलाह ले रहे हैं।