Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. एस चांद: मुनाफा 53.5 फीसदी बढ़कर 57.1 करोड़ रुपए, आय में 15.5 फीसदी की बढ़त

एस चांद: मुनाफा 53.5 फीसदी बढ़कर 57.1 करोड़ रुपए, आय में 15.5 फीसदी की बढ़त

पब्लिशिंग हाउस कंपनी एस चांद ने जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। इस दौरान कंपनी का मुनाफा 53.5 फीसदी बढ़कर 57.1 करोड़ रुपए हो गया है।

Ankit Tyagi
Published : June 13, 2017 9:59 IST
एस चांद: मुनाफा 53.5 फीसदी बढ़कर 57.1 करोड़ रुपए, आय में 15.5 फीसदी की बढ़त
एस चांद: मुनाफा 53.5 फीसदी बढ़कर 57.1 करोड़ रुपए, आय में 15.5 फीसदी की बढ़त

नई दिल्ली। देश के सबसे पुराने पब्लिशिंग हाउस में से एक एस चांद ने जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। इस दौरान कंपनी का मुनाफा 53.5 फीसदी बढ़कर 57.1 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं, कंपनी की आय में 15.5 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। आपको बता दें कि पिछले महीने ही कंपनी के शेयर की एंट्री स्टॉक मार्केट में हुई है। यह भी पढ़े: Monsoon Sale: IndiGo के साथ कीजिए सिर्फ 899 रुपए में हवाई सफर, जानिए किस रूट पर कितना है किराया

तिमाही नतीजों पर एक नजर

फाइनेंशियल ईयर 2016-17 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च तिमाही) में एस चांद का मुनाफा 53.5 फीसदी बढ़कर 57.1 करोड़ रुपए हो गया है। जबकि इससे पहले फाइनेंशियल ईयर 2015-16 की चौथी तिमाही में एस चांद का मुनाफा 37.2 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी की आय 15.5 फीसदी बढ़कर 210.2 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। फाइनेंशियल ईयर 2015-16 की चौथी तिमाही में एस चांद की आय 182 करोड़ रुपए रही थी। साल दर साल आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में एस चांद का एबिटडा 56.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 93.7 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में एस चांद का एबिटडा मार्जिन 31.3 फीसदी से बढ़कर 44.6 फीसदी रहा है। यह भी पढ़े: IRDAI ने सहारा लाइफ इंश्‍योरेंस की गतिविध को बताया ग्राहकों के लिए नुकसानदेह, नियुक्‍त किया प्रशासक

कंपनी अधिग्रहण की योजना

एस चांद के एमडी हिमांशु का कहना है कि फाइनेंशियल ईयर 2012-16 के बीच कंपनी के कारोबार में 20 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। कंपनी ने 3 अधिग्रहण भी किए हैं। उम्मीद है कि आगे भी कंपनी 20 फीसदी की ग्रोथ रेट बनाए रखेगी। इसके आलावा कंपनी आगे भी अधिग्रहण के अच्छे मौके तलाशती रहेगी। यह भी पढ़े: सब्जी और दालों के सस्‍ता होने से मई में मुद्रास्फीति 2.18% के रिकॉर्ड न्यूनतम स्तर पर, अप्रैल में बढ़ा IIP

पिछले महीने की थी शेयर बाजार में एंट्री

मई में कंपनी के शेयर की लिस्टिंग NSE, BSE पर हुई थी। NSE पर एस चांद का शेयर करीब 4.5 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ था। एनएसई पर एस चांद का शेयर 700 रुपए प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ था। लिस्टिंग के लिए एस चांद का इश्यू प्राइस 670 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

आईपीओ को मिला था अच्छा रिस्पॉन्स

एजुकेशन कंटेंट कंपनी एस चांद का आईपीओ 6 अप्रैल को खुला था जिसको अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला था। ये इश्यू 59.5 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी का क्यूआईबी हिस्सा करीब 44.27 गुना, एनआईआई हिस्सा 205 गुना और रिटेल हिस्सा 6.07 गुना सब्सक्राइब हुआ था और एंकर इन्वेस्टर्स से कंपनी ने 219 करोड़ जुटाए थे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement