नई दिल्ली। PTC इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज ने इंडिया एनर्जी एक्सचेंज (IEX) में अपनी पूरी हिस्सेदारी 132.54 करोड़ रुपए में बेच दी है। इससे कंपनी को करीब 8600 फीसदी का मुनाफा हुआ है। आपको बता दें कि कंपनी ने IEX में 1.52 करोड़ रुपए का निवेश किया था।IEX भारत में बिजली कारोबार के लिए ट्रेडिंग प्लेटफार्म उपलब्ध कराती है।
यह भी पढ़े: SC के फैसले से ऑटो कंपनियों को होगा 20-30 हजार करोड़ का नुकसान, जानिए अब क्या करेंगी कंपनियां
पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी अशोक हल्दिया ने कहा
इस बिक्री से कंपनी को अच्छा रिटर्न मिला है और इससे कंपनी का बही-खाता और नेटवर्थ मजबूत होगा तथा बुनियादी ढांचा क्षेत्र में कर्ज देने की गुंजाइश बढ़ेगी।
132.54 करोड़ रुपए में बेची पूरी हिस्सेदारी
मुंबई शेयर बाजार को दी सूचना में पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा, उसने इंडिया एनर्जी एक्सचेंज (IEX) में अपनी पूरी हिस्सेदारी 132.54 करोड़ रुपए में बेच दी है।
यह भी पढ़े: अगले 5 दिन में आपके पास है इन 4 शेयरों में डबल मुनाफा कमाने का मौका, बस करना होगा ये काम
शेयर में जोरदार तेजी
इस खबर के बाद कंपनी के शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। गुरुवार को BSE पर PTC इंडिया फाइनेंशियल का शेयर 4 फीसदी तक उछल गया है। वहीं शेयर ने पिछले 5 दिन में 7 फीसदी, 3 महीने में 12 फीसदी और एक साल के दौरान 22 फीसदी का बड़ा रिटर्न दिया है।