नई दिल्ली। सोमवार को जोरदार तेजी के बाद आज मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार लगभग सपाट होकर बंद हुए हैं। इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में बढ़ोतरी और महंगाई दर में गिरावट से दिन के कारोबार में शेयर बाजार में मजबूती थी लेकिन बाजार बंद होने से पहले आई मुनाफावसूली की वजह से बढ़त खत्म हो गई। सेंसेक्स आज 61.16 प्वाइंट की हल्की नरमी के साथ 33856.78 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 5.45 प्वाइंट की बढ़त के साथ 10426.85 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 34077.32 और निफ्टी ने 10478.60 का ऊपरी स्तर छुआ।
शेयर बाजार में आज पीएसयू बैंक, फार्मा और रियलिटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली, इसके अलावा मीडिया और मेटल इंडेक्स में भी बढ़त दर्ज की गई। एफएमसीजी और आईटी इंडेक्स नरमी के साथ बंद हुए हैं।
सबसे ज्यादा मजबूती आज पीएसयू बैंक शेयरों में देखने को मिली है, पीएसयू बैंक इंडेक्स में सभी 12 बैंकों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी आंध्रा बैंक के शेयर में दर्ज की गई, बैंक का शेयर 11.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 40.10 रुपए पर बंद हुआ, इसके बाद बैंक ऑफ इंडिया में 7.05 प्रतिशत, यूनियन बैंक में 6.97 प्रतिशत, बैंक ऑफ बड़ौदा में 6.62 प्रतिशत, ओरिएंटल बैंक में 6.38 प्रतिशत, सिंडिकेट बैंक में 5.98 प्रतिशत, इलाहाबाद बैंक में 5.84 प्रतिशत और केनरा बैंक में 5.09 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है।