Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. PSP Projects का IPO आएबा 17 मई को, एस चंद का शेयर एक प्रतिशत चढ़कर हुआ बंद

PSP Projects का IPO आएबा 17 मई को, एस चंद का शेयर एक प्रतिशत चढ़कर हुआ बंद

बाजार से 211 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही अहमदाबाद की निर्माण कंपनी पीएसपी प्रोजेक्‍ट्स का IPO 17 मई को खुलेगा और 19 मई को बंद होगा।

Abhishek Shrivastava
Published on: May 09, 2017 17:43 IST
PSP Projects का IPO आएबा 17 मई को, एस चंद का शेयर एक प्रतिशत चढ़कर हुआ बंद- India TV Paisa
PSP Projects का IPO आएबा 17 मई को, एस चंद का शेयर एक प्रतिशत चढ़कर हुआ बंद

मुंबई। प्राथमिक पूंजी बाजार से 211 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही अहमदाबाद की निर्माण कंपनी पीएसपी प्रोजेक्‍ट्स का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 17 मई को खुलेगा और 19 मई को बंद होगा।

कंपनी ने आईपीओ में आवेदन मूल्य का दायरा प्रति शेयर 205-210 रुपए के बीच तय किया है। कंपनी की प्रमुख वित्तीय अधिकारी हेतल पटेल ने कहा, हमने अपनी कार्यशील पूंजी जरूरतों और पूंजीगत व्यय की पूर्ति के लिए शेयरों की बिक्री से प्राप्त होने वाली राशि का इस्तेमाल करने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि कंपनी को बिक्री पेशकश शेयरों से मिलने वाली राशि नहीं मिलेगी। वर्तमान में कंपनी के गुजरात, कर्नाटक और राजस्‍थान जैसे राज्‍यों में 279 करोड़ रुपए मूल्‍य के 27 प्रोजेक्‍ट्स संचालित हैं।

एस. चंद का शेयर एक प्रतिशत चढ़कर बंद 

किताबों की प्रकाशक कंपनी एस. चंद एंड कंपनी का शेयर मंगलवार को अपने निर्गम मूल्य 670 रुपए से एक प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में यह करीब 5.5 प्रतिशत चढ़कर सूचीबद्ध हुआ था।

सूचीबद्ध होने के बाद बंबई शेयर बाजार पर इसका शेयर 707 रुपए पर खुला, जो निर्गम मूल्य से 5.52 प्रतिशत अधिक रहा।  लेकिन शाम को कारोबार बंद होने के समय यह मात्र 0.87 प्रतिशत चढ़कर 675.85 रुपए पर बंद हुआ। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर इसका शेयर 0.89 प्रतिशत चढ़कर 676 रुपए पर बंद, हुआ जबकि शुरुआती कारोबार में यह 700 रुपए पर सूचीबद्ध हुआ, जो इसके निर्गम मूल्य से 4.47 प्रतिशत अधिक था। उल्लेखनीय है कि कंपनी ने 26 से 28 अप्रैल के बीच आईपीओ जारी किया था। इसके लिए कीमत दायरा प्रति शेयर 660-670 रुपए था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement