नई दिल्ली। देश में इस साल आलू के रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन के बावजूद इसकी कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। देश की प्रमुख आलू मंडी आगरा में 2 महीने में आलू के थोक भाव में 50 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। 2 महीने पहले यानि मार्च अंत में आगरा मंडी में आलू का थोक भाव 830 रुपए प्रति क्विंटल था जो अब बढ़कर 1250 रुपए प्रति क्विंटल तक आ गया है। थोक मंडियों में भाव में हुई बढ़ोतरी से रिटेल भाव बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है।
इस साल देश में आलू की रिकॉर्ड फसल है लेकिन इसके बावजूद मंडियों में भाव बढ़ रहे हैं। केंद्रीय कृषि मंत्रालय की तरफ से जारी बागवानी फसलों के लिए दूसरे अग्रिम अनुमान के मुताबिक इस साल देश में कुल 5.03 करोड़ टन आलू पैदा होने का अनुमान है जबकि पिछल साल 4.86 करोड़ टन का उत्पादन हुआ था। देश में अबतक कभी भी आलू उत्पादन 5 करोड़ टन के पार नहीं गया था।
मार्च में खत्म हुए वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान देश से आलू निर्यात में भी इजाफा हुआ है, हालांकि उत्पादन के सामने निर्यात नाम मात्र ही है, राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान के मुताबिक 2017-18 के पहले 11 महीने यानि अप्रैल 2017 से फरवरी 2018 के दौरान देश से कुल 3.07 लाख टन आलू का निर्यात हुआ है जबकि 2016-17 की समान अवधि में 2.23 लाख टन का निर्यात हुआ था।