Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार से होने वाली कमाई पर लग सकता है ज्‍यादा टैक्‍स, प्रधानमंत्री मोदी ने दिए संकेत

शेयर बाजार से होने वाली कमाई पर लग सकता है ज्‍यादा टैक्‍स, प्रधानमंत्री मोदी ने दिए संकेत

शेयर बाजार से जुड़े कारोबारियों को अब अपनी आय पर ज्यादा टैक्स चुकाना पड़ सकता है। प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी ने इस बारे में संकेत दिए हैं।

Ankit Tyagi
Updated : December 25, 2016 15:07 IST
शेयर बाजार से होने वाली कमाई पर लग सकता है ज्‍यादा टैक्‍स, प्रधानमंत्री मोदी ने दिए संकेत
शेयर बाजार से होने वाली कमाई पर लग सकता है ज्‍यादा टैक्‍स, प्रधानमंत्री मोदी ने दिए संकेत

नई दिल्ली। शेयर बाजार से जुड़े कारोबारियों को अब अपनी आय पर ज्यादा टैक्स चुकाना पड़ सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बारे में संकेत दिए हैं। दरअसल शनिवार को उन्होंने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ सिक्‍यॉरिटीज मार्केट के नए कैंपस का उद्घाटन करते हुए कहा कि जो लोग शेयर बाजार से मुनाफा कमा रहे हैं, उन्‍हें टैक्‍स देकर देश निर्माण की प्रक्रिया में भागीदारी करनी चाहिए।

यह भी पढ़े: Top Picks: 2017 में इन 5 भरोसेमंद शेयरों पर लगाएं दांव, लॉन्ग टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद

लगेगा ज्यादा टैक्स!

  • महाराष्‍ट्र के रायगढ़ में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ सिक्‍यॉरिटीज मार्केट के नए कैंपस का उद्घाटन करने के बाद दिए भाषण में प्रधानमंत्री ने शेयर बाजार के कारोबारियों पर ज्यादा टैक्स लगने के संकेत दिए है।
  • यह संकेत इसलिए भी अहम है क्‍योंकि वित्‍त मंत्री अरुण जेटली और उनके डेप्‍युटी अर्जुन मेघवाल इस मौके पर मौजूद थे।
  • आपको बता दें कि शेयर बाजार से होने वाली कमाई पर लगने वाला टैक्‍स, बॉन्‍ड्स और फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट जैसे अन्‍य माध्‍यमों के जरिए होने वाली कमाई के मुकाबले काफी कम है।

यह भी पढ़े: शेयर बाजार के निवेशकों को मालामाल करता रहा है साल का आखिरी हफ्ता, क्या इस बार पलट जायेगा ट्रेंड?

लग सकता है लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स

  • बजट से करीब महीनेभर पहले प्रधानमंत्री के इस संकेत के बाद फाइनेंशनल सेक्‍टर के खिलाड़‍ियों का मानना है कि लॉन्‍ग टर्म कैपिटल गेन्‍स पर टैक्‍स लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़े: साल 2016 में शेयर बाजार ने किया निवेशकों को निराश, नहीं मिला कोई रिटर्न

पीएम ने क्या कहा

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि जो लोग फाइनेंशल मार्केट्स से फायदा उठाते हैं उन्‍हें टैक्‍स देकर राष्‍ट्र निर्माण के कार्य में अपना योगदान देना चाहिए। विभिन्‍न कारणों से, जो लोग मार्केट्स से पैसा कमाते हैं, उनसे मिलनेवाली टैक्‍स की रकम कम रही है। कुछ हद तक ऐसा गैरकानूनी गतिविधियों और धोखाधड़ी की वजह से हो सकता है। इसे रोकने के लिए, सेबी को बहुत ज्‍यादा चौकस होना होगा। टैक्‍स में कम योगदान के पीछे हमारे टैक्‍स नियमों का ढांचा भी एक वजह हो सकता है।

कुछ तरह के फाइनेंशल इनकम पर कम या जीरो टैक्‍स रेट दिया गया है। मैं आप लोगों से आग्रह करता हूं कि आप मार्केट के भागीदारों का सरकारी खजाने में सहयोग पर विचार कीजिए। हमें इसे एक निष्‍पक्ष, प्रभावशाली और पारदर्शी तरीके से बढ़ाने संबंधी तरीकों पर विचार करना चाहिए।

शेयर बाजार का फायदा किसानों को भी मिलें

  • पीएम ने कहा  कि शेयर बाजार को किसानों सहित हमारे समाज के बड़े हिस्‍से को फायदा पहुंचाना चाहिए।
  • सफलता का असली पैमाना गांवों पर पड़ने वाला प्रभाव है ना कि दलाल स्‍ट्रीट और लुटियंस दिल्‍ली पर होने वाला असर।
  • इस चीज को ध्‍यान में रखकर, हमें लंबा रास्‍ता तय करना है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement