नई दिल्ली: कच्चे तेल की कीमतों में आई नरमी का फायदा अब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में दिखने लगे है। चार दिन के बाद एक बाऱ फिर तेल कीमतों में राहत का ऐलान हुआ है। आज 5 हफ्ते से ज्यादा वक्त की स्थिरता के बाद पेट्रोल में कटौती देखने को मिली है। रविवार को पेट्रोल की कीमत 20 पैसे तक तो वहीं डीजल की कीमत 18 से 20 पैसे प्रति लीटर घटी है। वहीं करीब एक हफ्ते में डीजल 80 पैसे प्रति लीटर घट चुका है। अगर कच्चे तेल में नरमी जारी रही तो तेल कीमतों में आगे भी गिरावट आने का अनुमान है।
कहां पहुंची पेट्रोल और डीजल कीमतें
इंडियन ऑयल (IOC) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार आज
दिल्ली में पेट्रोल 101.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.07 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है।
वहीं मुंबई में आज पेट्रोल 107.66 रुपये और डीजल 96.64 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में आज पेट्रोल 101.93 रुपये और डीजल 92.13 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में आज पेट्रोल 99.32 रुपये और डीजल 93.66 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु में आज पेट्रोल 105.13 रुपये और डीजल 94.49 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ में आज पेट्रोल 98.70 रुपये और डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर
पटना में आज पेट्रोल 104.10 रुपये और डीजल 94.86 रुपये प्रति लीटर
जयपुर में आज पेट्रोल 108.56 रुपये और डीजल 98.22 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम में आज पेट्रोल 99.35 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद में आज पेट्रोल 105.69 रुपये और डीजल 97.15 रुपये प्रति लीटर
रांची में आज पेट्रोल 96.53 रुपये और डीजल 94.02 रुपये प्रति लीटर
देहरादून में आज पेट्रोल 98 रुपये और डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर
और शिमला में आज पेट्रोल 99.14 और डीजल 88.33 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर है।
कच्चे तेल में गिरावट
कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट का दौर जारी है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक, फेडरल रिजर्व ने संकेत दिए हैं कि कोविड-19 के दिए जा रहे स्टिमुलस पैकेज को जल्द ही समाप्त किया जा सकता है। इससे कच्चा तेल काफी टूटा। हफ्ते के दौरान कच्चे तेल की कीमतें करीब 7 प्रतिशत घटी हैं। वहीं ब्रेंट क्रूड फिसल कर 67 डॉलर प्रति बैरल के स्तर के करीब आ गया है। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से ही तेल कीमतों में कटौती का रास्ता साफ हुआ।
देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्टब्लेयर में
देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार बिक रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में सबसे सस्ता पेट्रोल कहां मिलता है। तो आपको बता दें कि भारत में सबसे सस्ता तेल पोर्ट ब्लेयर में है और सबसे महंगा राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 85 रुपये प्रति लीटर के करीब मिल रहा है। वहीं श्रीगंगानगर में पेट्रोल 113 रुपये प्रतिलीटर के पार है।
यह भी पढ़ें: RBI ने बैंक लॉकर के लिये संशोधित नियम जारी किये, नुकसान पर बैंक की जिम्मेदारी की तय