Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. आज से खुला पेटीएम का आईपीओ, जानिये इश्यू से जुड़ी सभी अहम बातें

आज से खुला पेटीएम का आईपीओ, जानिये इश्यू से जुड़ी सभी अहम बातें

कोल इंडिया के 2010 में आईपीओ के बाद 18,300 करोड़ रुपये का यह इश्यू देश में सबसे बड़ा है। सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी कोल इंडिया ने आईपीओ से 15,200 करोड़ रुपये जुटाए थे।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: November 08, 2021 10:52 IST
आज से खुला पेटीएम का...- India TV Paisa
Photo:PAYTM

आज से खुला पेटीएम का आईपीओ

नई दिल्ली। पेटीएम ब्रांड के तहत काम करने वाली डिजिटल कंपनी वन97 कॉम्युनिकेशंस का आईपीओ आज से खुल गया है।  कोल इंडिया के 2010 में आईपीओ के बाद 18,300 करोड़ रुपये का यह निर्गम देश में सबसे बड़ा आईपीओ है। अगर आप भी इश्यू में निवेश करना चाहते हैं तो जानिये इससे जुड़ी सभी अहम बातें

निवेशकों के लिये अहम बातें

  • इश्यू आज से खुल चुका है और निवेशक 10 नवंबर तक आवेदन दे सकेंगे।
  • मूल्य दायरा 2,080 रुपये से 2,150 रुपये प्रति शेयर के बीच निर्धारित किया गया है
  • निवेशक कम से कम 6 शेयरों के लॉट के आवेदन कर सकेंगे, यानि मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर एप्लीकेशन के लिये कम से कम 12900 रुपये की रकम लगानी होगी
  • रिटेल निवेशक अधिक से अधिक 15 लॉट के लिये एप्लीकेशन दे सकेंगे 
  • 16 नवंबर से 18 नवंबर के बीच शेयर अलॉटमेंट, पैसों का रिफंड और स्टॉक की लिस्टिंग होगी

क्या है इश्यू की खासियत 

कोल इंडिया के 2010 में आईपीओ के बाद 18,300 करोड़ रुपये का यह निर्गम देश में सबसे बड़ा है। सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी कोल इंडिया ने आईपीओ से 15,200 करोड़ रुपये जुटाए थे। आईपीओ में 8,300 करोड़ रुपये के नये शेयर और 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल हैं। गोल्डमैन सैक्स इंडिया सिक्योरिटीज के प्रबंध निदेशक सुदर्शन रामकृष्ण ने आईपीओ के बारे में जानकारी देते हुए कहा, "मूल्य दायरा 2,080 रुपये से 2,150 रुपये प्रति शेयर के बीच निर्धारित किया गया है, इसका मतलब है कि 19.3 अमेरिकी डॉलर से 19.9 अरब अमेरिकी डॉलर का उद्यम मूल्य होगा।" मौजूदा विनिमय दरों पर, उद्यम मूल्य 1.44 लाख करोड़ रुपये से 1.48 लाख करोड़ रुपये के बीच है। 

क्या है कंपनी की खासियत 
पेटीएम भारत के डिजिटल इकोसिस्टम में लीडरशिप पोजीशन में है, जो देश का सबसे बड़ा भुगतान प्लेटफॉर्म है। इसका कुल मर्चेंट बेस 31 मार्च, 2019 तक 1.1 करोड़ से बढ़कर 31 मार्च, 2021 तक 2.1 करोड़ हो गया है। DRHP के अनुसार इसका GMV  (Gross Merchandise Value ) वित्त वर्ष 2019 में 2,292 अरब रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 21 में 4,033 अरब रुपये हो गया है। 30 जून, 2021 तक, यह 33.7 करोड़ उपभोक्ताओं और 2.2 करोड़ से अधिक व्यापारियों को पेटीएम भुगतान सेवाएं, वाणिज्य और क्लाउड सेवाएं और वित्तीय सेवाएं प्रदान कर रहा था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement