नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में नौ का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 65,128.77 करोड़ रुपए चढ़ गया। सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) रही। सप्ताह के दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) एकमात्र कंपनी रही जिससे बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई। वहीं अन्य एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एचडीएफसी सहित नौ कंपनियों के मार्केट कैप में इजाफा हुआ। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 21,920.73 करोड़ रुपए बढ़कर 6,26,261.50 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
ओएनजीसी का मार्केट कैप 8,983.26 करोड़ रुपए बढ़कर 2,40,366.49 करोड़ रुपए तथा हिंदुस्तान यूनिलीवर का 8,939.5 करोड़ रुपए बढ़कर 3,26,042.97 करोड़ रुपए रहा। समीक्षाधीन अवधि में आईटीसी की बाजार हैसियत में 7,810.75 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और यह 3,46,479.93 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। इसी तरह कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 6,460.57 रुपए की वृद्धि के साथ 2,41,166.28 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
सप्ताह के दौरान एचडीएफसी बैंक के बाजार पूंजीकरण में 5,921.1 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और यह 5,22,160.91 करोड़ रुपए पर पहुंच गया जबकि मारुति सुजुकी इंडिया का बाजार पूंजीकरण 1,789.83 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 2,63,966.62 करोड़ रुपए रहा। इस दौरान इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 1,769.14 करोड़ रुपए बढ़कर 2,57,945.41 करोड़ रुपए तथा एचडीएफसी का 1,533.89 करोड़ रुपए बढ़कर 3,22,065.11 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
वहीं दूसरी ओर टीसीएस का मार्केट कैप 3,876.44 करोड़ रुपए के नुकसान से 6,62,458.36 करोड़ रुपए पर आ गया। शीर्ष दस की सूची में टीसीएस पहले स्थान पर रही। उसके बाद क्रमश: रिलायंस इंडस्टूीज, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, मारुति, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैक और ओएनजीसी का स्थान रहा। बीते सप्ताह सेंसेक्स 620.41 अंक या 1.78 प्रतिशत चढ़कर 35,535.79 अंक पर पहुंच गया।