नयी दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से नौ का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) बीते सप्ताह में 1.47 लाख करोड़ रुपए बढ़ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस के एमकैप में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गई। इंफोसिस को छोड़कर शेष सभी नौ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में बढ़ा है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण सबसे ज्यादा 39,876.44 करोड़ रुपए उछलकर 8,97,179.47 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज नौ लाख करोड़ रुपये का बाजार पूंजीकरण हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है। बंबई शेयर बाजार में शुक्रवार को दिन में कारोबार के दौरान कंपनी का बाजार पूंजीकरण नौ लाख करोड़ रुपये के ऊपर पहुंच गया था। टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 26,379.27 करोड़ रुपए बढ़कर 7,71,996.87 करोड़ रुपए और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का एम-कैप 21,962.02 करोड़ उछलकर 4,55,952.72 करोड़ रुपए हो गया।
एचडीएफसी बैंक का एम-कैप 16,767.89 करोड़ रुपए चढ़कर 6,72,466.30 करोड़ रुपए और एचडीएफसी का एम-कैप 14,728.66 करोड़ रुपए की तेजी के साथ 3,61,801.97 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण 13,521.15 करोड़ रुपए और आईसीआईसीआई बैंक का पूंजीकरण 6,046.16 करोड़ रुपए चढ़कर क्रमश: 2,40,652.15 करोड़ रुपए और 2,82,783.39 करोड़ रुपए हो गया।
कोटक महिंद्रा बैंक का पूंजीकरण 5,223.93 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 3,08,555.52 करोड़ रुपए और आईटीसी का एम-कैप 2,948.75 करोड़ रुपए चढ़कर 3,02,861.98 करोड़ रुपए हो गया। इसके विपरीत, इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 20,594.7 करोड़ रुपए गिरकर 3,29,751.88 करोड़ रुपए रह गया। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष दस कंपनियों में रिलायंस पहले पायदान पर रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई का स्थान है। बीते सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 1,171.30 अंक यानी 3.07 प्रतिशत बढ़ा।