नई दिल्ली। अमेरिका और चीन द्वारा एक-दूसरे के ऊपर आयात शुल्क लगाने की घोषणा के बाद दुनियाभर में ट्रेड वॉर छिड़ने का डर गहरा गया है, जिसकी वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिकवाली का दवाब देखा गया। इसकी वजह से घरेलू निवेशक भी प्रभावित हुए और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी50 10,000 अंक से नीचे बंद हुआ। वहीं बीएसई सेंसेक्स आज 400 अंक से ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुआ।
बाजार जानकारों के मुताबिक बैंकिंग, मेटल्स, ऑटोमोबाइल्स, कैपिटल गुड्स और हेल्थकेयर समेत सभी सेक्टर्स में बिकवाली का दबाव देखा गया। एनएसई निफ्टी50 शुक्रवार को 116.70 अंक या 1.15 प्रतिशत कमजोर होकर 9,998.05 अंक पर बंद हुआ।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स, जो सुबह 32,650.89 अंक पर खुला था, आज 409.73 अंक या 1.24 प्रतिशत गिरकर 32,596.54 अंक पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने आज 500 अंक की गिरावट के साथ 32,483.84 अंक का निचला स्तर छुआ।
बीएसई की 2093 कंपनियों के शेयर आज लाल निशान में जबकि 603 कंपनियों के शेयर हरे निशान में रहे। बीएसई पर आज एक्सिस बैंक, यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और बजाज ऑटो सबसे ज्यादा डूबने वाले शेयर रहे।