Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. निफ्टी 11000 के पार पहुंचा, सेंसेक्स भी 36000 के पार, मोदी के WEF में भाषण से पहले बना रिकॉर्ड

निफ्टी 11000 के पार पहुंचा, सेंसेक्स भी 36000 के पार, मोदी के WEF में भाषण से पहले बना रिकॉर्ड

दावोस में मोदी के भाषण से पहले शेयर बाजार ने दिखाया दम, सेंसेक्स और निफ्टी ने नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया है

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Updated on: January 23, 2018 9:31 IST
Sensex and Nifty High- India TV Paisa
Nifty surpasses 11000 level Sensex near 36000, शेयर बाजार में नया दिन और नया रिकॉर्ड

नई दिल्ली। विश्व आर्थिक मंच (WEF) के मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से पहले भारतीय शेयर बाजार नई बुलिंदियों पर पहुंच गया है। सेंसेक्स और निफ्टी आज फिर से नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं। शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी ने 11008 के रिकॉर्ड स्तर को छुआ है और सेंसेक्स भी 36000 के पार पहुंच गया है और इसने 36008 के रिकॉर्ड स्तर तक को छुआ है।

आज स्विटजरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण होने जा रहा है, इस मंच पर दुनियाभर के लगभग सभी बड़े उद्योगपति इकट्ठा होते हैं और अपने भाषण में प्रधानमंत्री दुनियाभर के उद्योगपतियों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित कर सकते हैं। इसी संभावना की वजह से शेयर बाजार नई बुलंदियों पर पहुंच गया है।

WEF के मंच पर प्रधानमंत्री के भाषण से पहले ही अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) ने भारत के हित में आंकड़े जारी किए हैं। IMF ने कहा है कि 2018 और 2019 के दौरान पूरी दुनिया में भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा, IMF ने 2018 में भारत की विकास दर 7.4 प्रतिशत और 2019 में 7.8 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। IMF के आंकड़ों से भी शेयर बाजार को मजबूती मिली है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement