नई दिल्ली। विश्व आर्थिक मंच (WEF) के मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से पहले भारतीय शेयर बाजार नई बुलिंदियों पर पहुंच गया है। सेंसेक्स और निफ्टी आज फिर से नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं। शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी ने 11008 के रिकॉर्ड स्तर को छुआ है और सेंसेक्स भी 36000 के पार पहुंच गया है और इसने 36008 के रिकॉर्ड स्तर तक को छुआ है।
आज स्विटजरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण होने जा रहा है, इस मंच पर दुनियाभर के लगभग सभी बड़े उद्योगपति इकट्ठा होते हैं और अपने भाषण में प्रधानमंत्री दुनियाभर के उद्योगपतियों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित कर सकते हैं। इसी संभावना की वजह से शेयर बाजार नई बुलंदियों पर पहुंच गया है।
WEF के मंच पर प्रधानमंत्री के भाषण से पहले ही अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) ने भारत के हित में आंकड़े जारी किए हैं। IMF ने कहा है कि 2018 और 2019 के दौरान पूरी दुनिया में भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा, IMF ने 2018 में भारत की विकास दर 7.4 प्रतिशत और 2019 में 7.8 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। IMF के आंकड़ों से भी शेयर बाजार को मजबूती मिली है।