Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. वापस 10,000 के पार पहुंचा निफ्टी, सेंसेक्स में भी बढ़त, तिमाही नतीजों से पहले बाजार मजबूत

वापस 10,000 के पार पहुंचा निफ्टी, सेंसेक्स में भी बढ़त, तिमाही नतीजों से पहले बाजार मजबूत

निफ्टी के साथ सेंसेक्स में भी बढ़त है और इसने 31,900 का स्तर पार कर लिया है, सेंसेक्स ने आज 31,912.79 का ऊपरी स्तर छुआ है।

Manoj Kumar @kumarman145
Published : October 09, 2017 9:59 IST
वापस 10,000 के पार पहुंचा निफ्टी, सेंसेक्स में भी बढ़त, तिमाही नतीजों से पहले बाजार मजबूत
वापस 10,000 के पार पहुंचा निफ्टी, सेंसेक्स में भी बढ़त, तिमाही नतीजों से पहले बाजार मजबूत

मुंबई। इस हफ्ते आने वाले कई तिमाही नतीजों से पहले भारतीय शेयर बाजार में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी रिकवर होकर फिर से 10,000 के पार पहुंच गया है, 22 सितंबर के बाद पहली बार निफ्टी आज 10,000 के पार गया है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी ने 10,006.45 का ऊपरी स्तर छुआ है और इसमें 0.26 फीसदी की तेजी है।

सभी सेक्टर इंडेक्स मजबूत

निफ्टी के साथ सेंसेक्स में भी बढ़त है और इसने 31,900 का स्तर पार कर लिया है, सेंसेक्स ने आज 31,912.79 का ऊपरी स्तर छुआ है। बाजार में आज अधिकतर सेक्टर इंडेक्स में बढ़त देखी जा रही है। बैंक निफ्टी 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 24,300 को पार कर चुका है, इसके अलावा ऑटो, फाइनेशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल और फार्मा इंडेक्स में भी तेजी बनी हुई है।

रिलायंस और टीसीएस के नतीजे इस हफ्ते

इस हफ्ते कई दिग्गज कंपनियों के नतीजे आने है और तिमाही नतीजों से पहले बाजार में मजबूती देखी जा रही है। 13 अक्टूबर को देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री और 12 अक्टूबर को दूसरी बड़ी कंपनी टीसीएस के तिमाही नतीजे घोषित होने हैं। इसके अलावा इस हप्ते इंडसइंड बैंक, बजाज कॉर्प, नेटवर्क 18 के नतीजे भी घोषित होने हैं। तिमाही नतीजों से पहले बाजार में खरीदारी देखने को मिल रही है जिस वजह से सेंसेक्स और निफ्टी मजबूत हुए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement