Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. बजट से पहले के आखिरी कारोबारी घंटे में निफ्टी में तेज रिकवरी, वापस 11000 के ऊपर बंद

बजट से पहले के आखिरी कारोबारी घंटे में निफ्टी में तेज रिकवरी, वापस 11000 के ऊपर बंद

दिन के कारोबार में मुनाफावसूली की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट आई थी, सेंसेक्स ने 35818.41 और निफ्टी ने 10979.30 का निचला स्तर छुआ था।

Reported by: Manoj Kumar @kumarman145
Published on: January 31, 2018 16:00 IST
Nifty- India TV Paisa
Nifty recovers to above 11000 in last trading hour before budget

नई दिल्ली। गुरुवार को संसद में बजट पेश होने से पहले शेयर बाजार में आज बुधवार को आखिरी कारोबारी घंटे में जोरदार रिकवरी देखने को मिली है। दिनभर बाजार में मुनाफावसूली हावी रही लेकिन बाजार बंद होने से पहले आखिरी घंटे में शानदार रिकवरी देखने को मिली, हालांकि इस रिकवरी के बावजूद भी सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान के साथ बंद हुए। बाजार बंद होने के समय सेंसेक्स 68.71 प्वाइंट घटकर 35965.02 और निफ्टी 21.95 प्वाइंट घटकर 11027.70 पर बंद हुआ।

दिन के कारोबार में मुनाफावसूली की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट आई थी, सेंसेक्स ने 35818.41 और निफ्टी ने 10979.30 का निचला स्तर छुआ था। आज निफ्टी की 50 कंपनियों में से 28 कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही जबकि 21 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। घटने वाली कंपनियों में सबसे आगे डॉ रेड्डी, टाटा स्टील, यूपीएल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, सिप्ला, लुपिन और सन फार्मा के शेयर रहे।

गुरुवार को संसद में 2018-19 के लिए आम बजट पेश होगा, बाजार की आगे कि दिशा बजट में होने वाली घोषणाओं पर निर्भर करेगी। अगर वित्त मंत्री ज्यादा लोकलुभावन घोषणाएं करते हैं तो इससे बाजार पर दबाव दिख सकता है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement