Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Record High: निफ्टी नए उच्चतम स्तर पर खुला, सेंसेक्स शुरुआत कारोबार में 150 अंक बढ़कर 30 हजार के पार

Record High: निफ्टी नए उच्चतम स्तर पर खुला, सेंसेक्स शुरुआत कारोबार में 150 अंक बढ़कर 30 हजार के पार

गुरुवार को प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 9,360.95 के नए उच्चतम स्तर पर खुला । वहीं, सेंसेक्स ने भी 175 अंक की तेजी के साथ शुरुआत की है।

Ankit Tyagi
Updated : May 04, 2017 9:27 IST
Record High: निफ्टी नए उच्चतम स्तर पर खुला, सेंसेक्स शुरुआत कारोबार में 150 अंक बढ़कर 30 हजार के पार
Record High: निफ्टी नए उच्चतम स्तर पर खुला, सेंसेक्स शुरुआत कारोबार में 150 अंक बढ़कर 30 हजार के पार

नई दिल्ली। सरकार के बुधवार को बैंकिंग और मेटल सेक्टर को लेकर किए गए बड़े फैसलों के बाद घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। गुरुवार को प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 9,360.95 के नए उच्चतम स्तर पर खुला। वहीं, सेंसेक्स ने भी 175 अंक की तेजी के साथ शुरुआत की है। फिलहाल (9:21 AM) सेंसेक्स 143 अंक बढ़कर 30,037.50 के स्तर पर और निफ्टी 30 अंक की बढ़त के साथ 9346 के स्तर पर है। यह भी पढ़े: अगले 6 हफ्ते में ये 9 कंपनियां शेयर बाजार से जुटाएंगी 15 हजार करोड़ रुपए, आप भी उठा सकते हैं फायदा

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी जारी

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी आई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी तक मजबूत हुआ है। बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और पावर शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.75 फीसदी मजबूत होकर 22,480 के स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि मेटल और रियल्टी शेयर दबाव में नजर आ रहे हैं।

आगे भी बाजार सीमित दायरे में कारोबार करता नजर आएगा 

मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंदोपाध्याय का कहना है कि बाजार पिछले कुछ दिनों से एक रेंज में कारोबार कर रहा है। बाजार में ऐसा कोई ट्रिगर भी नहीं है जो इसे रेंज से बाहर ले जा सकता है। लेकिन इसी रेंज के अंदर कुछ खास काउंटर्स में खबरों के दम पर अच्छा कारोबार देखने को मिला है। फिलहाल आगे भी बाजार रेंज बाउंड ही रहेगा, लेकिन हमें कुछ चुनिंदा शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिलेगी। एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया गुरुवार को 3 पैसा कमजोर होकर 64.18 पर खुला

अब क्या करें निवेशक

ज्वॉइंड्रे कैपिटल के रिसर्च हेड अविनाश गोरक्षकर का कहना है कि लोन बुक ग्रोथ के लिहाज से आरबीएल बैंक काफी मजबूत लगता है। आरबीएल बैंक का शेयर गिरावट पर 550-560 रुपये तक आता है तो मध्यम से लंबी अवधि के लिहाज से निवेश का अच्छा मौका होगा। अनऑर्गेनाइज सेक्टर की बात करे तो ग्रीन प्लाई, सेचुरी प्लाई जैसे शेयरों में जीएसटी के बाद बड़ा पॉजिटीव सरप्राइज आएगा। वहीं एग्री सेक्टर में फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज को भी फायदा हो सकता है। अमेरिका में नहीं बढ़ी ब्याज दरें, फेडरल रिजर्व अब जून में दरें बढ़ाने पर ले सकता है फैसला 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement