मुंबई। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर से नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9,966 के स्तर पर बंद हुआ जो अबतक का उच्चतम क्लोजिंग स्तर है। हालांकि निवेशकों को लग रहा था कि निफ्टी आज 10,000 के स्तर को पार कर जाएगा लेकिन दिन के कारोबार में निफ्टी 9,982 के ऊपरी स्तर तक ही पहुंच पाया। सेंसेक्स ने भी आज नई रिकॉर्ड ऊंचाई 32,320 को छुआ और 216 प्वाइंट की बढ़त के साथ 32,245 की रिकॉर्ड क्लोजिंग देने में कामयाब रहा।
शेयर बाजार में आज देश की दो सबसे बड़ी कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्री और टीसीएस का जलवा रहा, निफ्टी पर इन दोनो कंपनियों के शेयरों में ही सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। रिलायंस इंडस्ट्री का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 1,619 पर बंद हुआ, दिन के कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्री ने 1,624 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ। वहीं टीसीएस का शेयर 50.80 प्वाइंट की तेजी के साथ 2,535 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी पर आज कुल 50 कंपनियों में से 28 कंपनियों के शेयरों में तेजी रही जबकि 22 कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।