मुंबई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी का रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला आज लगातार तीसरे दिन कायम रहा। कंपनियों के तिमाही नतीजों के उत्साह तथा घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली से निफ्टी 10,234.45 अंक के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया। हालांकि, बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर से फिसल गया।
निफ्टी की शुरुआत 10,227.65 अंक पर कुछ कमजोरी के साथ हुई और एक सयम 10,251.85 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी ने कल कारोबार के दौरान का उच्चस्तर 10,242.95 अंक छुआ था। हालांकि, मौजूदा स्तर पर बिकवाली से यह 10,212.60 अंक के निचले स्तर तक आया। अंत में यह 3.60 अंक या 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 10,234.45 अंक के नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ।
वहीं बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 32,699.86 अंक के दिन के कारोबार के उच्चस्तर को छूने के बाद मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से नीचे आया। अंत में सेंसेक्स 24.48 अंक या 0.08 प्रतिशत के नुकसान से 32,609.16 अंक पर बंद हुआ। कल सेंसेक्स ने 32,687.32 अंक का कारोबार के दौरान उच्चस्तर छुआ था।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 64.27 अंकों की तेजी के साथ 16,114.50 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 89.98 अंकों की तेजी के साथ 17,066.15 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों में तेजी रही।
सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में दूरसंचार (2.77 फीसदी), रियल्टी (0.79 फीसदी), तेल और गैस (0.74 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.43 फीसदी) और ऊर्जा (0.40 फीसदी) प्रमुख रहे। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में बैंकिंग (0.24 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.24 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.20 फीसदी) और वित्त (0.03 फीसदी) रहे।