मुंबई। भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, बुधवार को भी बाजार में बिकवाली हावी रही, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी घटकर 9,800 के नीचे आ चुका है वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 260 प्वाइंट से ज्यादा की गिरावट के साथ 31,340 के नीचे कारोबार कर रहा है। आईटी इंडेक्स को छोड़ बाजार में लगभग सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट देखी जा रही है।
बैंक निफ्टी 1.12 फीसदी घटकर 23,927 पर कारोबार कर रहा है, सबसे ज्यादा गिरावट फार्मा कंपनियों में है, फार्मा निफ्टी 1.85 फीसदी की गिरावट के साथ 9,125 पर बना हुआ है। इनके अलावा मेटल्स, फाइनेशियल सर्विसेज और मीडिया सेक्टर के शेयरों में ज्यादा गिरावट देखी जा रही है।
शेयरों की बात करें तो निफ्टी में सबसे ज्यादा गिरावट अडानी पोर्ट्स के शेयरों मे देखी जा रही है, कंपनी का शेयर 3.15 फीसदी की गिरावट के साथ 378 पर कारोबार कर रहा है, इसके बाद सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर और डॉ रेड्डी के शेयरों मे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है। हालांकि कुछएक कंपनियां ऐसी भी हैं जिनमें तेजी बनी हुई है, निफ्टी पर टाटा कैमिकल, अंबूजा सीमेंट, इंफ्राटेल, टीसीएस और इंडियन ऑयल के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी है।