Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. कच्चे तेल के दाम चढ़ने से रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आया बाजार, सेंसेक्स 98.80 अंक टूटकर 33,911 पर हुआ बंद

कच्चे तेल के दाम चढ़ने से रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आया बाजार, सेंसेक्स 98.80 अंक टूटकर 33,911 पर हुआ बंद

शेयर बाजार आज रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आ गया और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 98.80 अंक टूटकर बंद हुआ।

Edited by: Abhishek Shrivastava
Updated on: December 27, 2017 18:35 IST
sensex- India TV Paisa
sensex

मुंबई। शेयर बाजार आज रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आ गया और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 98.80 अंक टूटकर बंद हुआ। विदेशी निवेशकों की पूंजी निकासी के बीच तेल के दाम में तेजी के साथ बाजार में गिरावट आई। लीबिया में पाइपलाइन विस्फोट से ओपेक (तेल निर्यातक देशों के संगठन) उत्पादन बाधित होने से कच्चे तेल के दाम 2015 के मध्य के बाद पहली बार उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। इससे मुद्रास्फीति तथा राजकोषीय घाटा लक्ष्य से अधिक रहने को लेकर चिंता बढ़ी है। 

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद 98.80 अंक या 0.29 प्रतिशत गिरकर 33,911.81 अंक पर बंद हुआ। बाद में मुनाफावसूली से इसमें गिरावट आई। इससे पहले पिछले दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में 254.33 अंक की तेजी आई थी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज 40.75 अंक या 0.39 प्रतिशत टूटकर 10,490.75 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 10,552.40 अंक की नई ऊंचाई को छू गया था। 

इस साल के वायदा एवं विकल्प खंड में अनुबंध कल समाप्त होने से पहले निवेशकों ने उच्च स्तर पर अपने शेयरों की बिकवाली की। नवंबर में जीएसटी संग्रह कम रहने से भी बाजार पर थोड़ा असर पड़ा। जिन प्रमुख शेयरों में गिरावट आई, उसमें भारती एयरटेल शामिल हैं। कंपनी का शेयर 1.62 प्रतिशत नीचे आया। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, एसबीआई, बजाज ऑटो तथा टीसीएस में भी 1.53 प्रतिशत तक की गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़ने से सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों आईओसी, एचपीसीएल और बीपीसीएल में 1.73 प्रतिशत तक की गिरावट आई।  

रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर आज भी मजबूत हुआ और इसमें 34.74 प्रतिशत की तेजी आई। कंपनी को पटरी पर लाने की योजना से निवेशक धारणा मजबूत बनी हुई है। कंपनी का शेयर कल 30.78 प्रतिशत मजबूत हुआ था। अस्थायी आंकड़े के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने कल शुद्ध रूप से 44.07 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 544.50 करोड़ रुपए मूल्य के इक्विटी शेयर खरीदे। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement