Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. दिनभर की सुस्ती के बाद सेंसेक्स 4 और निफ्टी 15 अंक बढ़कर बंद, 20 फीसदी तक उछले ये शेयर

दिनभर की सुस्ती के बाद सेंसेक्स 4 और निफ्टी 15 अंक बढ़कर बंद, 20 फीसदी तक उछले ये शेयर

सेंसेक्स 4 अंक बढ़कर 28,334 के स्तर पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 15 अंक की बढ़त के साथ 8793 के स्तर पर बंद हुआ है।

Ankit Tyagi
Published on: February 10, 2017 15:54 IST
दिनभर की सुस्ती के बाद सेंसेक्स 4 और निफ्टी 15 अंक बढ़कर बंद, 20 फीसदी तक उछले ये शेयर- India TV Paisa
दिनभर की सुस्ती के बाद सेंसेक्स 4 और निफ्टी 15 अंक बढ़कर बंद, 20 फीसदी तक उछले ये शेयर

नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में घरेलू शेयर बाजार दिनभर की सुस्ती के बाद मामूली बढ़त के साथ बंद हुए है। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 4 अंक बढ़कर 28,334 के स्तर पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 15 अंक की बढ़त के साथ 8793 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि चुनिंदा स्मॉलकैप कंपनियों के शेयरों में 20 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला।

यह भी पढ़े: भारतीय स्‍टेट बैंक का प्रॉफि‍ट बढ़कर हुआ दोगुना, तीसरी तिमाही में 2,610 करोड़ रुपए का मुनाफा

20 फीसदी तक उछले ये शेयर

  • स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल शेयरों में शुक्रवार को जोरदार तेजी देखने को मिली है।
  • शुक्रवार एरोटेक, बैंग ओवरसाइज, एजिस लोजिस्टिक्स, MBL इन्फ्रा, सिकल लॉजिस्टिक्स में 20 फीसदी तक की तेजी है।

बाजार में अब आगे क्या

  • एचआरवीबी क्लाइंट सॉल्यूशंस के चीफ एक्जिक्यूटिव टी एस हरिहर ने एक बिजनेस चैनल को दिए गए इंटरव्यु में कहा है कि बजट और क्रेडिट पॉलिसी यह दोनों ही इवेंट बाजार के लिए लंबी अवधि में सकारात्मक रह सकते हैं।
  • हालांकि बाजार में 8650 के स्तर पर करेक्शन देखने को मिल सकता हैं। लेकिन बाजार के लॉन्ग टर्म ट्रेड में किसी तरह का कोई फर्क दिखाई दे यह कहना उचित नहीं होगा।
  • मौजूदा समय में बाजार में बिना किसी घबराहट के गिराव़ट पर खरीदारी की जा सकती हैं। क्योंकि बाजार में उपरी स्तर पर तेजी की पूरी संभावनाएं है।

यह भी पढ़े: Price Hike Soon: मार्च में 10-15 रुपए तक महंगी हो सकती है चाय, केन्या के सूखे का असर

आज दिनभर सीमित दायरे में रहा कारोबार 

  • अमेरिकी और एशियाई बाजारों  से मिले अच्छे संकेतों ने घरेलू बाजारों में अच्छा जोश भरने का काम किया था।
  • लेकिन, ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली होने से बाजार की सारी तेजी हवा हो गई।
  • शुक्रवार के कारोबार में निफ्टी 8822.1 तक पहुंचा था, जबकि सेंसेक्स ने 28456.18 तक दस्तक दी थी।
  • हालांकि, अंत में निफ्टी 8800 के नीचे ही बंद हुआ है और सेंसेक्स 28350 के आसपास बंद हुआ है।

यह भी पढ़े: बजट के बाद सिर्फ 4 सत्र में इन शेयरों ने दिया 40% का बड़ा रिटर्न, आपके पास भी है मौका

स्मॉलकैप शेयरों में रही तेजी

  • शुक्रवार को मिडकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है, जबकि स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी जारी रही।
  • BSE का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी गिरकर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.2 फीसदी की कमजोरी आई है।
  • बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।

यह भी पढ़े: #Budget2017: बजट के बाद अब इन शेयरों में बनेगा पैसा, शॉर्ट टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद

सेक्टर इंडेक्स का हाल

  • फार्मा, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है।
  • निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 1 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.4 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.7 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
  • बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.7 फीसदी फिसलकर बंद हुआ है।
  • हालांकि आईटी, बैंकिंग और कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है।
  • बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 20,214 के स्तर पर बंद हुआ है।
  • निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 2.2 फीसदी की मजबूती आई है, जबकि बीएसई का कैपिटल गुड्स इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement