Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार ने लगाई तेजी हैट्रिक, सेंसेक्स 107 अंक और निफ्टी 26 अंक बढ़कर बंद

शेयर बाजार ने लगाई तेजी हैट्रिक, सेंसेक्स 107 अंक और निफ्टी 26 अंक बढ़कर बंद

शेयर बाजार ने लगाई तेजी की हैट्रिक। सेंसेक्स गुरुवार को 107 अंक बढ़कर 27,247 पर और निफ्टी 26 अंक बढ़कर 8407 के स्तर पर बंद हुआ है।

Ankit Tyagi
Updated : January 12, 2017 15:53 IST
शेयर बाजार ने लगाई तेजी हैट्रिक, सेंसेक्स 107 अंक और निफ्टी 26 अंक बढ़कर बंद
शेयर बाजार ने लगाई तेजी हैट्रिक, सेंसेक्स 107 अंक और निफ्टी 26 अंक बढ़कर बंद

नई दिल्ली। शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहे है। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स गुरुवार को 107 अंक बढ़कर 27,247 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 26 अंक बढ़कर 8407 के स्तर पर बंद हुआ है।

यह भी पढ़े: महज 5 दिन में इन शेयरों ने दिया 32 फीसदी तक का बड़ा रिटर्न, आपके पास अभी भी है मौका

शेयर बाजार में कुछ ऐसा रहा दिनभर कारोबार 

  • अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के दम पर सुबह घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई।
  • दिन के कारोबार में सरकारी कंपनियों के शेयरों आई जोरदार तेजी के चलते सेंसेक्स ने 27278.93 का और निफ्टी ने 8417.20 का स्तर छुआ।
  • अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दो महीन के ऊपरी स्तर पर बंद हुए है।
  • आपको बता दें कि निफ्टी ने 11 नवंबर 2016 के बाद 8400 के स्तर को पार किया है।

यह भी पढ़े : अगले 3 महीने में आएंगे 15 हजार करोड़ रुपए के IPO, आप भी उठा सकते हैं फायदा

सेंसेक्स छुएगा 30 हजार 500 का लक्ष्य 

  • एचएसबीसी ग्लोबल एसेट मैनेजमेंट कंपनी के सीआईओ तुषार प्रधान ने कहा है कि भारत सुधार का चुनौतीपूर्ण लेकिन लाभकारी रास्ता अपनाएगा और बेहतर राजकाज, कर राजस्व में वृद्धि तथा व्यापार गतिविधियों के लिए अनुकूल व्यापार माहौल का लाभ उठाएगा।
  • भारत की वृद्धि को लेकर भरोसा जताते हुए प्रधान ने कहा, एचएसबीसी ने दिसंबर 2017 के अंत तक सेंसेक्स 30,500 पहुंच जाने का लक्ष्य रखा है।
  • सेंसेक्स फिलहाल 26,000 से 27,000 के स्तर पर है। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स बुधवार को 240.85 अंक की बढ़त के साथ 27,140.41 अंक पर बंद हुआ।
  • प्रधान ने कहा कि नोटबंदी का इकोनॉमी पर लघु अवधि में नकारात्‍मक असर हुआ है, लेकिन जीएसटी के लागू होने से लंबी अवधि में विकास को बल मिलेगा।
  • प्रधान ने कहा कि जीएसटी को सफलतापूर्वक लागू करने से वित्‍तीय स्‍थायित्‍व आएगा, कारोबार करने की लागत कम होगी और लॉजिस्टिक की कॉस्‍ट भी घटेगी।

यह भी पढ़े : अब बनेगा इन हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के शेयरों में पैसा, छोटी अवधि के लिए लगाएं दांव

यह भी पढ़े: Best Way: 100 रुपए से सस्ते इन शेयरों में बड़े रिटर्न की उम्मीद, इन्वेस्टर्स उठाएं फायदा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement