Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. 10000 के पार निफ्टी, 91 दिन में 1000 प्वाइंट बढ़ा, ‘मंगलमय’ हुआ बाजार

10000 के पार निफ्टी, 91 दिन में 1000 प्वाइंट बढ़ा, ‘मंगलमय’ हुआ बाजार

निफ्टी को 9,000 से 10,000 तक पहुंचने में कुल 91 ट्रेडिंग सेशन लगे हैं। एक साल के निचले स्तर से निफ्टी में 2,100 से ज्यादा प्वाइंट की तेजी देखने को मिल है।

Manoj Kumar @kumarman145
Updated : July 25, 2017 12:03 IST
निफ्टी को 1000 से 10000 पहुंचने में लगे 21 साल, जानें 21 सालों के पूरे सफर की कहानी
निफ्टी को 1000 से 10000 पहुंचने में लगे 21 साल, जानें 21 सालों के पूरे सफर की कहानी

मुंबई। मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार मंगलमय हो गया, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 10,000 के स्तर को पहली बार पार किया है, निफ्टी को 9,000 से 10,000 तक पहुंचने में कुल 91 ट्रेडिंग सेशन लगे हैं। एक साल के निचले स्तर से निफ्टी में 2,100 से ज्यादा प्वाइंट की तेजी देखने को मिल है। मंगलवार को निफ्टी ने 10,011 की ऐतिहासिक ऊंचाई को छुआ है, मंगलवार से पहले शेयर बाजार के इतिहास में निफ्टी कभी भी 10,000 के पार नहीं गया था।

यह भी  पढ़ें: फंसेंगे नोटबंदी के बाद आयकर रिटर्न में बदलाव करने वाले, 30000 मामलों की इनकम टैक्स विभाग कर रहा है जांच

निफ्टी को 4 अंक पहुंचने में करीब 21 साल लगे हैं यानि 1000 से 10000 तक का सफर काफी लंबा रहा है। जबकि 9,000 से 10,000 का सफर तय करने में निफ्टी को करीब 4 महीने का समय लगा है। 1,000 से 10,000 के लिए निफ्टी का सफर इस तरह से रहा है।

  • 1,000 का स्तर 1996
  • 2,000 का स्तर 2 दिसंबर 2004
  • 3,000 का स्तर 30 जनवरी 2006
  • 4,000 का स्तर पहली दिसंबर 2006
  • 5,000 का स्तर 27 सितंबर 2007
  • 6,000 का स्तर 11 दिसंबर 2007
  • 7,000 का स्तर 12 मई 2014
  • 8,000 का स्तर पहली सितंबर 2014
  • 9,000 का स्तर 14 मार्च 2017
  • 10,000 का स्तर 25 जुलाई 2017

निफ्टी को 9,000 से 10,000 तक पहुंचाने में जिन 8 कंपनियों का सबसे बड़ा योगदान रहा है वह इस तरह से हैं। सबसे आगे इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस है जिसका शेयर निफ्टी के 9,000 से 10,000 के सफर के दौरान करीब 35 फीसदी बढ़ा है। इसके बाद भारती इंफ्राटेल है जिसका शेयर निफ्टी के इस सफर में 33 फीसदी बढ़ा है। इसके बाद हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर 32 फीसदी, अडानी पोर्ट्स का शेयर 29 फीसदी, मारूती का शेयर 27 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्री का शेयर 26 फीसदी, एसीसी का शेयर 24 फीसदी और आयसर मोटर्स का शेयर निप्टी के 9,000 से 10,000 के सफर के दौरान 23 फीसदी बढ़ा है।

मंगलवार को निफ्टी के साथ सेंसेक्स भी नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहा, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 30 सबसे बड़ी कंपनियों के इस इंडेक्स ने मंगलवार को 32,374 के ऊपरी स्तर को छुआ दो अबतक का रिकॉर्ड ऊंचाई है। मंगलवार को बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी के अलावा दूसरे सेक्टर इंडेक्स में भी तेजी देखने को मिली है, बैंक निफ्टी भी अपने रिकॉर्ड स्तर 24,624 तक पहुंचा है। इसके अलावा फाइनेशियल सर्विसेज निफ्टी ने भी 10,008 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है।
कंपनियों की बात करें तो मंगलवार सेंसेक्स पर हीरो मोटर्स, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और बजाज ऑटो के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है। हालांकि लुपिन, विप्रो और सिप्ला जैसी कुछ कंपनियों के शेयरों में गिरावट भी दर्ज की गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement