Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव से पहले घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 267 और निफ्टी 75 अंक गिरकर बंद

फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव से पहले घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 267 और निफ्टी 75 अंक गिरकर बंद

फ्रांस में रविवार को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले दुनियाभर के शेयर बाजार में घबराहट बढ़ गई है। इसी का असर घरेलू शेयर बाजार की चाल पर भी देखने को मिला।

Ankit Tyagi
Updated : May 05, 2017 15:40 IST
फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव से पहले घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 267 और निफ्टी 75 अंक गिरकर बंद
फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव से पहले घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 267 और निफ्टी 75 अंक गिरकर बंद

नई दिल्ली। फ्रांस में रविवार को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले दुनियाभर के शेयर बाजार में घबराहट बढ़ गई है। इसी का असर घरेलू शेयर बाजार की चाल पर भी देखने को मिला। शुक्रवार को मेटल, ऑटो और सरकारी बैंकों के शेयरों में हुई तेज गिरावट के चलते सेंसेक्स और निफ्टी 0.90 फीसदी की गिरावट रही। अंत में  सेंसेक्स 267 अंक गिरकर29,858.80 के स्तर पर और निफ्टी 75 अंक की गिरावट के साथ 9285 के स्तर पर बंद हुआ।   यह भी पढ़े: अगले 6 हफ्ते में ये 9 कंपनियां शेयर बाजार से जुटाएंगी 15 हजार करोड़ रुपए, आप भी उठा सकते हैं फायदा

बाजार में चौतरफा गिरावट

हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में घरेलू शेयर बाजार में चौतरफा गिरावट देखने को मिली। इस गिरावट में सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 2.55 फीसदी गिरकर 2852 के स्तर पर और ऑटो, फाइनेंशियल, FMCG, रियल्टी इंडेक्स में 2 फीसदी तक गिरावट रही है।

बाजार में क्यों आई गिरावट

वीएम पोर्टफोलियो के हेड विवेक मित्तल का कहना है कि बाजार में लंबे समय मुनाफावसूली का इंतजार किया जा रहा था। इसीलिए बाजार में ऊपरी स्तर पर मुनाफावसूली हुई है। साथ ही, संडे को फ्रांस में होने वाले चुनाव से पहले भी दुनियाभर के बाजार में थोड़ी घबराहट बढ़ी  है। ऐसे में निवेशकों को गिरावट पर खरीदारी करनी चाहिए।

बैंकिंग को लेकर हो रहे फैसलों पर बाजार की नजर

मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा का कहना है कि एनपीए पर अब कुछ सॉल्यूशंस निकलने की उम्मीद है। फंडामेंटल्स के चलते बाजार थोड़ा भागा है। एनपीएस स्लिपेजेस कम होने के चलते बैंकों के मुनाफे में उछाल आ सकता है। यह भी पढ़े:अमेरिका में नहीं बढ़ी ब्याज दरें, फेडरल रिजर्व अब जून में दरें बढ़ाने पर ले सकता है फैसला 

अब क्या करें निवेशक

एयूएम कैपिटल के एनालिस्ट राजेश अग्रवाल का कहना है कि एचडीएफसी में लंबी अवधि के नजरिए से निवेश कर सकते हैं। इस बार एचडीएफसी के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं। अगर एचडीएफसी में 1-2 साल का नजरिया रखा जाएं तो ये शेयर बाजार को आउटपरफॉर्म कर सकता है। निवेशक 2-3 तिमाही का नजरिया रखकर स्टील शेयरों में खरीदारी कर सकते हैं। वैल्यूएशन के लिहाज से जेएसडब्ल्यू स्टील अच्छा उछाल दिखा सकता है। यह भी पढ़े: एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया शुक्रवार को 4 पैसा कमजोर होकर 64.22 पर खुला

विदेशी ब्रोकरेज हाउस ने बढ़ाया इन शेयरों का लक्ष्य

इमामी 

क्रेडिट सुईस ने इमामी पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1200 रुपये से बढ़ाकर 1250 रुपये का तय किया है।

एमसीएक्स 
यूबीएस ने एमसीएक्स पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1550 रुपये का तय किया है।

वरुण बेवरेजेस 
कोटक ने वरुण बेवरेजेस पर निवेश की सलाह के साथ कवरेज शुरु की और लक्ष्य 550 रुपये का तय किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement