Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. मेटल-IT-रियल्टी शेयरों की गिरावट से बाजार ने गंवाई सारी बढ़त, निफ्टी 4 अंक गिरकर 9630 पर बंद

मेटल-IT-रियल्टी शेयरों की गिरावट से बाजार ने गंवाई सारी बढ़त, निफ्टी 4 अंक गिरकर 9630 पर बंद

सेंसेक्स 7 अंक की मामूली बढ़त के साथ 31291 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 4 अंक गिरकर 9630 पर बंद हुआ।

Ankit Tyagi
Updated : June 22, 2017 15:50 IST
मेटल-IT-रियल्टी शेयरों की गिरावट से बाजार ने गंवाई सारी बढ़त, निफ्टी 4 अंक गिरकर 9630 पर बंद
मेटल-IT-रियल्टी शेयरों की गिरावट से बाजार ने गंवाई सारी बढ़त, निफ्टी 4 अंक गिरकर 9630 पर बंद

नई दिल्ली। मेटल , IT और रियल्टी कंपनियों के शेयरों में हुई बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार सारी तेजी गंवाकर लाल निशान पर बंद हुए। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 7 अंक की मामूली बढ़त के साथ 31291 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी  4 अंक गिरकर 9630 पर बंद हुआ। आपको बता दें कि सेंसेक्स ने आज दिन के कारोबार में 200 अंक तक उछल गया था।

आखिरी एक घंटे में हुई तेज बिकवाली

आखिरी घंटे में भारी बिकवाली घरेलू शेयर बाजारों पर भारी पड़ी। सुबह बाजार अच्छी तेजी के साथ खुला और सेंसेक्स 31522.87 के नए शिखर पर पहुंच गया। निफ्टी भी 9700 के करीब जा पहुंचा। लेकिन आखिरी घंटे में जोरदार बिकवाली से सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में फिसल गए। आज के कारोबार में निफ्टी ने 9698.85 तक दस्तक दी थी और अंत में निफ्टी 9650 के नीचे फिसलकर बंद हुआ है। सेंसेक्स भी 31300 के नीचे फिसलकर बंद हुआ है।

मेटल, रियल्टी और IT शेयरों की बिकवाली से बढ़ा दबाव
मेटल, रियल्टी, आईटी, एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना है। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 1.4 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.25 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.25 की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के रियल्टी इंडेक्स में 1.75 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 1.8 फीसदी, कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 0.75 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.8 फीसदी की कमजोरी आई है। बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 23,736 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि आज के कारोबार में बैंक निफ्टी 23897.85 के नए शिखर पर पहुंचने में कामयाब हुआ था। पीएसयू बैंक और फार्मा शेयरों में थोड़ी खरीदारी देखने को मिली है।

निफ्टी के इन स्तरों पर नजर
प्रकाश गाबा डॉट कॉम के प्रकाश गाबा का कहना है कि मौजूदा स्तर से निफ्टी में तेजी बरकरार रहने की उम्मीद है। निफ्टी में अगला लक्ष्य 9724 का स्तर है जहां बाजार आसानी से कारोबार करता नजर आ सकता है। लेकिन बाजार में निचले स्तर पर 9620 का सपोर्ट बना हुआ है। यह भी पढ़े: निफ्टी 5 साल में छुएगा 30 हजार का स्तर, अब इन शेयरों में हैं कमाई का बड़ा मौका

अब क्या करें निवेशक
रेलिगेयर सिक्योरिटीज के आशु मदान का कहना है कि क्रूड गिरावट से कई कंपनियों को फायदा मिलेगा। खासकर पेंट कंपनियों में निवेश किया जा सकता है। इसके अलावा कैस्ट्रॉल इंडिया भी मौजूदा स्तर से काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। लिहाजा इसमें भी 458-479 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती हैं। मौजूदा समय में पेंट्स इंडस्ट्रीज में काफी सकारात्मक रुझान देखने को मिला है। साथ ही आनेवाले समय में इसमें और तेजी की उम्मीद है. लिहाजा बर्गर पेंट्स में 274-286 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती हैयह भी पढ़े: GST Effect : 1 जुलाई से रोजाना इस्तेमाल में आने वाले प्रोडक्ट्स और LPG गैस सिलेंडर होगा सस्ता

विदेशी ब्रोकरेज हाउसेज ने बढ़ाया इन शेयरों का टारगेट

MCX
मॉर्गन स्टैनली ने MCX पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1300 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।

इमामी
मैक्वायरी ने इमामी पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1305 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।

पिडिलाइट
पिडिलाइट पर क्रेडिट सुइस ने आउटपरफॉर्म रेटिंग कायम रखते हुए लक्ष्य 2125 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।

इप्का लैब्स
नोमुरा ने इप्का लैब्स पर निवेश की सलाह देते हुए लक्ष्य 618 से बढ़ाकर 628 रुपए का तय किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement