Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार: सेंसेक्स-निफ्टी की मामूली गिरावट के साथ हुई शुरुआत, ICRA समेत इन शेयरों में 5% का बड़ा उछाल

शेयर बाजार: सेंसेक्स-निफ्टी की मामूली गिरावट के साथ हुई शुरुआत, ICRA समेत इन शेयरों में 5% का बड़ा उछाल

मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। सेंसेक्स 20 अंक गिरकर 28415 पर और निफ्टी 4 अंक गिरकर 8800 के नीचे कारोबार कर रहा है।

Ankit Tyagi
Published on: February 07, 2017 9:36 IST
शेयर बाजार: सेंसेक्स-निफ्टी की मामूली गिरावट के साथ हुई शुरुआत, ICRA समेत इन शेयरों में 5% का बड़ा उछाल- India TV Paisa
शेयर बाजार: सेंसेक्स-निफ्टी की मामूली गिरावट के साथ हुई शुरुआत, ICRA समेत इन शेयरों में 5% का बड़ा उछाल

नई दिल्ली। बीते कारोबारी सत्र की जोरदार तेजी के बाद मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 20 अंक गिरकर 28415 पर और NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 4 अंक गिरकर 8800 के नीचे कारोबार कर रहा है। हालांकि मिडकैप के चुनिंदा शेयर जैसे ICRA, जेपी एसोसिएट्स, मार्कसंस फार्मा और OBC 5 फीसदी तक उछल गए है।

यह भी पढ़े: #Budget2017: बजट के बाद अब इन शेयरों में बनेगा पैसा, शॉर्ट टर्म में बड़े रिटर्न की उम्मीद

FMCG, PSU और मेटल इंडेक्स में तेजी

  • NSE पर बैंक, ऑटो, मीडिया इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है।
  • ये सभी इंडेक्स एक फीसदी तक लुढ़क गए है।
  • हालांकि FMCG, PSU और मेटल इंडेक्स 1.5 फीसदी बढ़कर दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंच गए है।

यह भी पढ़े:  कैपिटल गेन टैक्‍स पर STT के जरिए शेयर बाजारों में छद्म सौदों को रोकेगी सरकार

दिग्गज शेयरों का हाल

  • निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों में गिरावट का रुझान है। जबकि अन्य 17 शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे है।
  • पांच सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में BHEL, ITC, सन फार्मा, गेल इंडिया, इंफ्राटेल सामिल है।
  • इन सभी शेयरों में 1-3 फीसदी तक की तेजी है।
  • वहीं, पांच गिरने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स DVR, ACC, टाटा मोटर्स, बजाज ऑटो और M&M है।
  • इन सभी शेयरों में 1-2 फीसदी तक की गिरावट है।

अब आगे क्या

  • क्राफ्ट वेल्थ मैनेजमेंट के आशीष कुकरेजा ने एक बिजनेस चैनल को दिए इंटरव्यु में कहा है कि बाजार मौजूदा इवेंट के चलते रिएक्ट कर रहा है।
  • जिसके चलते बाजार की तेजी कितने समय तक रहती है यह अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल होता है।
  • हालांकि मौजूदा समय में स्टॉक स्पेशेफिक खरीदारी देखने को मिल रही है जिसके चलते बाजार में तेजी देखी जा रही है।
  • अभी बाजार में संभल कर निवेश करने की सलाह होगी। आशीष कुकरेजा के मुताबिक आरबीआई ब्याज दरों में 0.25 फीसदी कटौती कर सकती है।

अब क्या करें निवेशक

  • आशीष कुकरेजा का कहना है कि जिस तरह से सरकार का रुझान पावर सेक्टर की और हो रहा है उससे BHEL को फायदा मिल सकता है।
  • हालांकि अगर उम्मीद से बेहतर कंपनी के नतीजे आते है तो इसमें तेजी की पूरी संभावनाएं बना होगी।
  • किसी कारण से इसके नतीजे अनुमान से बेहतर नहीं होते है तो भी इसमें गिरावट पर खरीदारी करने की सलाह होगी।
  • लिहाजा इसमें 3 महीने का नजरिया रख इसमें 160 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement