नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। बाजार की इस तेजी में निफ्टी ने पहली बार 9200 के महत्वपूर्ण स्तर को छुआ है। वहीं, सेंसेक्स भी नए शिखर के करीब पहुंच रहा है। फिलहाल (9:20 AM) सेंसेक्स 126 अंक बढ़कर 29712 के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, निफ्टी 25 अंक बढ़कर 9175 के स्तर पर है। आज के कारोबार में FMCG, रियल्टी और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़े: ये हैं 5 मालामाल करने वाले शेयर, छोटी अवधि में 100 फीसदी तक के मुनाफे की उम्मीद
स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार तेजी
- BSE के प्रमुख इंडेक्स स्मॉलकैप में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। यह आधा फीसदी बढ़कर 14045 के स्तर पर पहुंच गया है।
- साथ ही, इंडेक्स में शामिल पावर मेक, MTNL, अर्शिया इंटरनेशनल, MSR इंडिया, जुबिलेंट इंडस्ट्रीज, जेट एयरवेज और संगम इंडस्ट्रीज के शेयर 5-11 फीसदी तक उछल गए है।
रेलिगेयर सिक्योरिटीज के आशु मदान का कहना है कि
भारतीय बाजार काफी मजबूती के साथ कामकाज करते नजर आ रहे हैं और तेजी का मुमेंटम भी बना हुआ हैं। लेकिन आने वाले 1-2 दिनों के भीतर बाजार हल्का सा करेक्टिव मूमेंट में भी नजर आ सकते हैं। क्योंकि अच्छे बाजार के बाद थोड़ी मुनाफावसूली होगी लेकिन बाजार की तेजी में स्टॉक स्पेसिफिक मुमेंट देखऩे को मिलेगी। लिहाजा बाजार की हर गिरावट में खऱीदारी करने की राय होगी
यह भी पढ़े: Right Time: रुपए में मजबूती से इन शेयरों में आएगा बड़ा उछाल, अगले 3 महीने में होगी मोटी कमाई
निफ्टी के लिए 9200 का स्तर काफी अहम
मायस्टॉकरिसर्च के हेड लोकेश उप्पल का कहना है कि
बाजार में तेजी की काफी उम्मीद है अगर निफ्टी 9200 के स्तर को पार करता है तो बाजार में काफी अच्छा मुमेंटम देखने को मिलेगा। बाजार की चाल को देखते हुए बाजार में ज्यादा जोखिम के साथ ज्यादा रिटर्न बनने की संभावनाएं भी अधिक बढ़ जाती हैं।
यह भी पढ़े: US Rate Hike: अमेरिका में ब्याज दरें 0.25 फीसदी बढ़ी, फेडरल रिजर्व इस साल दो बार और बढ़ा सकता है दरें