Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. नए शिखर पर शेयर बाजार, निफ्टी पहली बार 9300 के पार, सेंसेक्स 30 हजार के बेहद नजदीक

नए शिखर पर शेयर बाजार, निफ्टी पहली बार 9300 के पार, सेंसेक्स 30 हजार के बेहद नजदीक

मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गए है। निफ्टी ने पहली 9300 के स्तर को पार किया है। वहीं, सेंसेक्स 30 हजार के बेहद करीब पहुंच गया है।

Ankit Tyagi
Updated on: April 25, 2017 15:06 IST
नए शिखर पर शेयर बाजार, निफ्टी पहली बार 9300 के पार, सेंसेक्स 30 हजार के बेहद नजदीक- India TV Paisa
नए शिखर पर शेयर बाजार, निफ्टी पहली बार 9300 के पार, सेंसेक्स 30 हजार के बेहद नजदीक

नई दिल्ली। मंगलवार को बाजार में आई चौतरफा खरीदारी के चलते घरेलू शेयर बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच गए है। निफ्टी ने पहली 9300 के स्तर को पार किया है। वहीं, सेंसेक्स 30 हजार के बेहद करीब पहुंच गया है। फिलहाल (3:08 PM) BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 300 अंक बढ़कर 29950पर है। वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 88 अंक बढ़कर 9306 पर पहुंच गया है। यह भी पढ़े: म्यूचुअल फंड्स के इन फेवरेट शेयरों ने दिया 900% तक का रिटर्न, आपके पास भी है मौका

निफ्टी और बैंक निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर 

मंगलवार शेयर बाजार के लिए फिर से मंगलमय हो रहा है। आज के कारोबार में निफ्टी ने नए उच्चतम स्तर 9,308.65 को छू लिया है। वहीं, बैंक निफ्टी ने अपने लाइफ टाइम हाई 22,046.55को छू लिया। खुशखबरी! आप अब मकान खरीदने और EMI के भुगतान के लिए EPF खाते से निकाल सकते हैं 90 फीसदी रकम

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वी के शर्मा का कहना है कि

ट्रंप के टैक्स रिफॉर्म की खबरों के चलते बाजार में तेजी देखने को मिली है जिसके चलते मौजूदा स्तर से बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के नजीते अनुमान से काफी बेहतर है। चौथी तिमाही में कंपनी ने जीआरएम कारोबार में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपनी तिमाही दर तिमाही आधार पर तेजी के साथ कारोबार कर सकता है। वहीं कंपनी ने रिफाइनिंग कारोबार में भी बेहतर प्रदर्शन किया है। जिसके चलते इसमें री-रेटिंग की संभावनाएं बढ़ सकती है। आनेवाले समय में रिलायंस इंडस्ट्रीज 1450 रुपए के ऊपरी स्तर पर कारोबार करने की क्षमता रखता है।

अब क्या करें निवेशक

ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के डायरेक्टर संदीप जैन का कहना है कि सरकार की कोशिश है कि वह रियल एस्टेट सेक्टर के लिए अच्छा काम करें क्योंकि यह ऐसा सेक्टर था जहां पर निवेशक काफी समय से एट्रेक्टिव रहे है। वहीं अर्फोडेबल हाउसिंग के लिए सरकार की कोशिश से इंडियाबुल्स हाउसिंग,अनंत राज, आशियाना हाउसिंग, अजमेरा रियल्टी, एचडीआईएल में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल सकता है।

नतीजों के बाद ACC और HDFC बैंक पर विदेशी ब्रोकरेज हाउस की राय

एसीसी

क्वायरी ने एसीसी पर न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1400 रुपए प्रति शेयर का तय किया है। सीएलएसए ने एसीसी पर बिकवाली की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1300 रुपए प्रति शेयर का तय किया है।

HDFC बैंक

सीएलएसए ने एचडीएफसी बैंक पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1460 से बढ़ाकर 1830 रुपए का तय किया है। सिटी ने एचडीएफसी बैंक पर निवेश की सलाह बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1530 से बढ़ाकर 1760 रुपए का तय किया है।  क्रेडिट सुईस ने एचडीएफसी बैंक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1,470 रुपए से बढ़ाकर 1,764 रुपए का तय किया है। जेपी मॉर्गन ने एचडीएफसी बैंक पर ओवरवेट रेटिंग बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1510 रुपए से बढ़ाकर 1700 रुपए का तय किया है। नोमुरा ने एचडीएफसी बैंक पर खरीद की राय बरकरार रखते हुए लक्ष्य 1650 रुपए से बढ़ाकर 1750 रुपए का तय किया है। बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने एचडीएफसी बैंक पर खरीद की राय देते हुए लक्ष्य 1,800 रुपए का तय किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement