![NSE](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/paisa-new-lazy-big-min.jpg)
नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में मजबूती से मिले बेहतर संकेतों के बल पर घरेलू शेयर बाजारों ने अच्छी शुरुआत की है। आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पहली बार 10,600 के पार जाने में कामयाब हुआ है। बीएसई के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने भी 34,356 के स्तर पर पहुंचकर नया रिकॉर्ड बनाया है। निफ्टी 10,614.15 के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर तक पहुंचने में सफल रहा है। खबर लिखे जाते समय निफ्टी 55 अंकों की बढ़त के साथ 10613.50 और सेंसेक्स 196 अंकों की बढ़त के साथ 34350 पर कारोबार कर रहे थे।
पिछले दिनों सरकार ने 2017-18 में जीडीपी अनुमान को घटाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया था, लेकिन बाजार पर उसका कोई असर देखने को नहीं मिला। येस बैंक, सनफार्मा, GAIL, BPCL और इन्फोसिस के शेयरों में जहां उछाल देखा गया वहीं भारती एयरटेल और वेदांता जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
इसके अलावा कोल इंडिया (0.90), डॉ रेड्डी लैब्स (0.79) और विप्रो में 0.77 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। वहीं भारती एयरटेल 0.25 प्रतिशत लुढ़ककर 1,180.75 रुपए पर आ गया।
सिर्फ सेंसेक्स और निफ्टी ही नहीं बल्कि मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी नए रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंचे हैं। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 18,160 के ऊपर कारोबार करता नजर आया। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.6 फीसदी की तेजी के साथ 21,630 के स्तर पर पहुंच गया। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी कर उछाल के साथ 19,855 पर नजर आया।