Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. NCDEX की एग्री कमोडिटीज में बाजार हिस्‍सेदारी हुई 74%, एवरेज डेली टर्नओवर वैल्‍यू बढ़कर हुई 1945 करोड़ रुपये

NCDEX की एग्री कमोडिटीज में बाजार हिस्‍सेदारी हुई 74%, एवरेज डेली टर्नओवर वैल्‍यू बढ़कर हुई 1945 करोड़ रुपये

जून में महत्वपूर्ण विशेषता यह रही कि, लगातार दसवें माह में परिष्कृत सोया तेल संविदा को भारत की सर्वोच्च एग्री डेरीवेटिव संविदा के रूप में नवाजा गया।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : July 13, 2021 12:00 IST
NCDEX has maintained its leadership with 74pc market share in agriculture commodities
Photo:FILE PHOTO

NCDEX has maintained its leadership with 74pc market share in agriculture commodities

नई दिल्‍ली। एग्री डेरिवेटिव्स क्षेत्र में अपनी अग्रणी स्थिति को बरकरार रखते हुए नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड (NCDEX) ने जून 2021 के दौरान प्रत्‍येक मोर्चे पर शानदार प्रदर्शन किया है। माह के दौरान एग्री डेरिवेटिव्स सेगमेंट में एक्सचेंज की बाजार हिस्‍सेदारी बढ़कर 74 प्रतिशत हो गई जबकि इसका एवरेज़ डेली टर्नओवर वैल्यू (एडीटीवी) 1,945 करोड़ रुपये हो गई, जो वार्षिक आधार पर 126 प्रतिशत की वृद्धि को दिखाता है।  

एनसीडीईएक्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण रास्ते ने कहा कि लगातार ट्रेड व्‍यवधान के बावजूद, एक्सचेंज द्वारा बहुत सारे एग्री वैल्यू चेन प्रतिभागियों को उनके भाव तथा कच्चे माल के जोखिम प्रबंधन में सहायता करते हुए, जून में जोरदार प्रदर्शन किया गया।

जून में महत्वपूर्ण विशेषता यह रही कि, लगातार दसवें माह में परिष्कृत सोया तेल संविदा को भारत की सर्वोच्च एग्री डेरीवेटिव संविदा के रूप में नवाजा गया। संविदा में जून 2021 में 656 रुपये करोड़ का एडीटीवी दर्ज किया गया, जो जून 2020 में 178 करोड़ रुपये था। इस तरह इसमें 267 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

सरसों में एडीटीवी वार्षिक आधार पर 135 प्रतिशत बढ़कर 326 करोड़ रुपये हो गया, जबकि चना में यह वार्षिक आधार पर 129 प्रतिशत बढ़कर 277 करोड़ रुपये हो गया। जून 2021 के अंत तक ओपन इंटरेस्‍ट 3,884 करोड़ रुपये मूल्‍य का 652,232 टन रहा, जो जून 2020 में 1781 करोड़ रुपये का 416,294 टन था। यह वार्षिक आधार पर 57 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है।  

जून 2021 के अंत तक एक्सचेंज के मालगोदामों में विभिन्न कमोडिटीज के डिपोजिट भी पिछले वर्ष की तुलना में 91 प्रतिशत बढ़कर 263,500 टन हो गया है। जून 2021 में सुपुर्दगी मात्रा,जून 2020 से 46,000 टन तक हो गई है।

एनसीडीईएक्‍स के कारोबार एवं उत्‍पाद प्रमुख कपिल देव ने कहा कि ट्रेडिंग मात्रा तथा सुपुर्दगियों में वृद्धि, ट्रेड व्‍यवधान के दौरान भाव तथा कच्चे माल के जोखिम प्रबंधन के स्थान के रूप में एग्री डेरिवेटिव्स बाज़ार के महत्व को रेखांकित करती है। इस माह खरीफ प्लांटेशन चरम पर होने के साथ, किसानों और फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (एफपीओ) को उनकी फसल के भावों को लॉक-इन करने के लिए सेवाएं प्रदान करने के लिए एक्सचेंज सजग है।

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी की RIL ने इस कंपनी के खरीदे 10,000 शेयर

यह भी पढ़ें: SBI ग्राहकों के लिए खुशखबरी, इस विशेष खाते पर मिलेगा सामान्‍य बचत खाते से अधिक ब्‍याज

यह भी पढ़ें: राकेश झुनझुनवाला इस कंपनी में करने जा रहे हैं बड़ा निवेश, आम जनता को होगा फायदा

यह भी पढ़ें: मारुति ग्राहकों के लिए बुरी खबर, swift के साथ CNG वाहन हुए आज से इतने महंगे

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement